Kajal .

Makeup Hacks: मेकअप को रखना है दिनभर फ्रेश, तो जरूर अपनाएं ये आसान हैक्स

अगर आप चाहती हैं कि आपक मेकअप दिनभर फ्रेश और चमकदार बना रहे तो आपको कुछ आसान हैक्स जरूर अपनाने चाहिए। 

Source: Freepik

इन आसान मेकअप हैक्स की मदद से न सिर्फ आपका चेहरा खूबसूरत लगेगा, बल्कि इससे मेकअप स्किन पर लम्बे समय तक टिका भी रहेगा

Source: Pexels

तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि आपको अच्छे और ग्लोई, फ्रेश मेकअप के लिए कौन से हैक्स अपनाने चाहिए  

Source: Unsplash

मेकअप से पहले अपने चेहरे पर कुछ देर बर्फ को रगड़ें। इससे आपके ओपन पोर्स क्‍लोज हो जाएंगे और मेकअप लम्बे समय तक टिका रहेगा। 

Source: Unsplash

मेकअप के लिए हमेशा वॉटर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें। इससे आपका फेस दिनभर फ्रेश रहेगा और मेकअप केकी भी नहीं होगा।  

Source: Unsplash

मेकअप करते समय हैवी मॉइस्चराइजिंग क्रीम, ऑयली फाउंडेशन या क्रीम बेस्ड कलर मेकअप से दूरी बनाए रखें। ये आपकी स्किन को डैमेज कर सकते हैं।  

Source: Freepik

मेकअप बेस के लिए मैट कॉम्पैक्ट या कैलामाइन लोशन का इस्तेमाल करें। इससे आपका चेहरा दिन भर ऑयल फ्री और फ्रेश दिखेगा। 

Source: Pexels

आंखों के लिए हमेशा वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें। मस्कारा से लेकर आईलाइनर, काजल तक सबकुछ वॉटरप्रूफ होना चाहिए इससे आई मेकअप मेल्ट नहीं होगा। 

Source: Pexels

लिप टिंट को हम मल्टीटास्किंग मेकअप प्रोडक्ट्स बोल सकते हैं। ये लिप्स के साथ आईशैडो, ब्लश की तरह भी काम कर सकता है।  

Source: Pexels

इस तरह से इन मेकअप हैक्स को अप्लाई कर आप अपने चेहरे को दिनभर ग्लोइंग और फ्रेश रख सकती है। 

Source: Unsplash

Next Story