Holi 2024: होली खेलने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें, रंगों से स्किन नहीं होगी डैमेज
इस साल 24 मार्च को होलिका दहन के बाद अगले दिन यानी 25 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी। होली का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे लोगों को रंगों के कारण स्किन के डैमेज होने का डर सता रहा है।
Source: Pinterest
होली के रंगों के चेहरे पर लगने की वजह से कई बार स्किन बुरी तरह से डैमेज हो जाती है, जिस कारण स्किन पर जलन, रेडनेस, खुजली, पिंपल, ड्राईनेस आदि जैसी कई तरह की समस्या हो जाती है।
Source: Pixabay
ऐसे में होली खेलने से पहले आपको अपने चेहरे पर कुछ चीजों को अप्लाई जरूर करना चाहिए। इससे आपके चेहरे पर रंग नहीं चिपकेगा और आपकी स्किन पर एक प्रोटेक्शन लेयर भी बनी रहेगी।
Source: Pexels
होली खेलने से 15 मिनट पहले चेहरे, गले और हाथ-पैरों पर नारियल का तेल अप्लाई करें। ये मॉइस्चराइजर की तरह काम करेगा और रंगों को आपकी स्किन में जाने से रोकेगा।
Source: Shutterstock
होली के दिन आपको ज्यादा मात्रा में मॉइस्चराइजर को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करना है। इससे आपकी स्किन पर प्रोटेक्शन लेयर बन जाएगी, जिस कारण होली का रंग स्किन को डैमेज नहीं कर पाएगा।
Source: YouTube Screengrab
होली खेलने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। आप इसमें कुछ बूंदें नारियल या बादाम के तेल की मिलाकर लगा सकते हैं। इससे आपके फेस पर चमक भी रहेगी और रंगों के कारण स्किन डैमेज भी नहीं होगी।
Source: Unsplash
होली खेलने से पहले आप अपने चेहरे पर पेट्रोलियम जेली भी अप्लाई कर सकते हैं। इसे लगाने से आपकी स्किन पर लगा रंग आसानी से निकल जाएगा साथ ही आपकी स्किन अंदर से से डैमेज भी नहीं होगी।
Source: Pexels
होली खेलते समय चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। ये स्किन पर एक डीप प्रोटेक्शन लेयर बनाकर रंगों और धूप की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाने का काम करेगा। इससे आपको टैनिंग भी नहीं होगी।