January 28, 2024Sadhna Mishra

चेहरे की समस्याओं कर दिया है परेशान? ऐसे लगाएं शहद, रातभर में मिलेगा आराम

सदियों से शहद का इस्तेमाल आयुर्वेद में किया जा रहा है। इसमें मौजूद गुण कई सारी बीमारियों को खत्म करने के काम आते हैं।

Source: Freepik

हनी का यूज खूबसूरती को निखारने के लिए भी किया जाता है। अगर रातभर इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें, तो चेहरे की कई परेशानियां दूर हो सकती है।

Source: freepik

अगर आप भी नेचुरल रेडियंट ग्लो पाना चाहती हैं, तो इसके लिए रात में शहद को चेहरे पर लगाकर सो जाएं और सुबह साफ पानी से धो लें।

Source: freepik

ब्लैकहेड्स की समस्या से परेशान हैं, तो इसके लिए रात में नाक पर शहद लगाकर सो जाएं और सुबह साफ पानी से चेहरा धो लें।

Source: freepik

फटे होठों की परेशानी के लिए भी शहद बड़े काम का होता है। इसके लिए रात भर होठों पर आप शहद लगाकर छोड़ दें।

Source: freepik

शहद का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने फेस को अच्छी तरह से धो लें। फिर चेहरे पर डायरेक्ट शहद को लगा लें।

Source: freepik