December 27, 2023Sadhna Mishra

Dark Lips: होठों के कालेपन से होना पड़ता है शर्मिंदा? तो नेचुरल पिंक लिप्स के लिए अपनाएं ये टिप्स

क्या आपके होठों का रंग चेहरे से मेल नहीं खाता है? क्या आप होठों के गहरे रंग से परेशान हैं? ऐसे में आप कुछ नेचुरल टिप्स को अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Source: freepik

हल्दी मलाई: होठों का कालापन दूर करने के लिए हल्दी मलाई का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन दोनों को मिक्स करके लिप्स पर रब करें और फिर थोड़ी देर बाद साफ कर लें।

Source: freepik

चीनी स्क्रब: होठों के कालेपन को दूर करने के लिए चीनी का स्क्रब आपकी काफी मदद कर सकता है। ये होठों की डेड स्किन को साफ करने का काम करता है, जिससे आपके होठ गुलाबी नजर आने लगते हैं।

Source: freepik

चुकंदर: होठों को नेचुरल तरीके से गुलाबी बनाने का सबसे अच्छा तरीका चुकंजर है। इसके लिए आप चुकंदर को टुकड़ों में काट लें और होठों पर रब करें।

Source: freepik

जैतून का तेल: होठों को नेचुरल तरीके से गुलाबी बनाने के लिए रात को सोने से पहले इन पर जैतून का तेल या फिर नारियल तेल का इस्तेमाल करें।

Source: freepik