Jul 30, 2024

Kajal .

बरसाती मौसम में अपनाएं ये टिप्स, Dengue का खतरा होगा कम


बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया के मामलों में काफी ज्यादा वृद्धि देखने को मिलती है। इतना ही नहीं कई डेंगू और मलेरिया के कुछ मामले ऐसे भी होते हैं जिनमें जान तक जाने का जोखिम शामिल होता है।

Source: ANI


ऐसे में आपको डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए बरसात के मौसम में कुछ आसान टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए। ताकि आप बरसाती मौसम में होने वाली गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से बच सकें।

Source: Unsplash


तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि बारिश के मौसम में डेंगू-मेलरिया से बचने के लिए आपको क्या-क्या टिप्स फॉलो करने चाहिए।

Source: Shutterstock/Representative


ज्यादातर मच्छरों की पैदावर गंदगी में ही पनपती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने घर और आस-पास के स्थानों पर साफ-सफाई रखें। जरा सी गंदगी भी मच्छरों को बुलावा दे सकती है।

Source: Pexels


बरसात के मौसम में इस बात का खास ध्यान रखें कि किसी भी बर्तन, गमले, गढ्ढे आदि में ज्यादा समय तक पानी न रहे। इस तरह के पानी में डेंगू फैलाने वाले मच्छर पनप सकते हैं।

Source: Freepik


बरसाती मौसम में डेंगू, मलेरिया से बचने के लिए जरूरी है कि आप खुद को मच्छरों के काटने से बचाएं। इसके लिए आपको इस मौसम में पूरे कपड़े पहनने चाहिए, ताकि मच्छर शरीर के किसी भी हिस्से पर न काट सके।

Source: Freepik


मच्छरों को घर व घर के आस-पास न आने देने के लिए आपको मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। आप इसका इस्तेमाल घर से बाहर जाते समय और सुबह व शाम के दौरान कर सकते हैं।

Source: Freepik


रात या दिन में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें। इससे मच्छर आपके पास नहीं आएंगे और आप चैन की नींद सो सकेंगे।

Source: Freepik