March 5, 2024Kajal .

Best Hill Station: गर्मियों में घूमने के लिए भारत के ये हिल स्टेशन हैं बेस्ट

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। कुछ ही दिनों में चिलचिलाती गर्मी से लोगों का बुरा हाल होने लगेगा। जिसे देखते हुए कई लोग ठंडी जगहों या हिल स्टेशन का रुख करने लगेंगे।

Source: Pixabay

ऐसे में अगर आप भी गर्मी से राहत पाने के लिए भारत में किसी हिल स्टेशन का रुख करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं कि आप भारत के किन हिल स्टेशन का मजा गर्मियों में ले सकते हैं।

Source: Pixabay

कश्मीर: कहते हैं धरती पर अगर कहीं जन्नत है तो वह कश्मीर में है। गर्मियों से दूर खूबसूरत वादियों के बीच ठंड का मजा लेना चाहते हैं तो आप कश्मीर का रुख कर सकते हैं।

Source: Pexels

चोपता: गर्मियों के मौसम में आप उत्तराखंड में मौजूद चोपता भी जा सकते हैं। ये आइस फॉरेस्ट के नाम से काफी मशहूर है। खास बात ये है कि यह जगह चारों ओर से खूबसूरत बर्फ से ढकी हुई है।

Source: Pixabay

लद्दाख: गर्मी से राहत पाने के लिए आप लद्दाख का रुख कर सकते हैं। यहां का कोल्ड डिजर्ट आपको ठंडक से भर देगा। ये बेहद खूबसूरत और शांत जगह है।

Source: Pexels

कसोल: हिमाचल प्रदेश में बसा कसोल खूबसूरत पहाड़ी वादियों के बीच है। जहां आपको नदियां भी देखने को मिलेगी। यहां की नाइट लाइफ का मजा आपको एक बार जरूर लेना चाहिए।

Source: Pexels

औली: उत्तराखंड का औली बेशुमार बर्फ और खूबसूरत दृश्यों के लिए जाना जाता है। गर्मियों के मौसम में आपको इस जगह का दीदार जरूर करना चाहिए।

Source: Pixabay

मनाली: दोस्तों के साथ ट्रिप पर जा रहे हैं तो मनाली सबसे बेस्ट रहेगा। पहाड़ों के बीचों-बीच बसा मनाली ठंडा, खूबसूरत और बेहद शांत है। यहां आपको सुकून मिलेगा।

Source: Pexels