April 19, 2024Kajal .

Best Hill Station: गर्मी से राहत पाने के लिए जरूर करें भारत के इन हिल स्टेशन का दीदार

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में चिलचिलाती गर्मी से लोगों का बुरा हाल होने लगेगा है। जिसे देखते हुए कई लोग ठंडी जगहों या हिल स्टेशन का रुख करने लगे हैं।

Source: Pexels

गर्मी से राहत पाने के लिए हिल स्टेशन से बेहतर कुछ नहीं है। ऐसे में अगर आप भी भारत में किसी हिल स्टेशन का रुख करना चाहते हैं तो आपको यहां दी गई कुछ जगहों को एक बार एक्सप्लोर जरूर करना चाहिए।

Source: Pixabay

कश्मीर: कहते हैं धरती पर अगर कहीं जन्नत है तो वह कश्मीर में है। गर्मियों से दूर खूबसूरत वादियों के बीच ठंड का मजा लेना चाहते हैं तो आप कश्मीर का रुख कर सकते हैं।

Source: Pexels

औली: उत्तराखंड का औली बेशुमार बर्फ और खूबसूरत दृश्यों के लिए जाना जाता है। गर्मियों के मौसम में आपको इस जगह का दीदार जरूर करना चाहिए। यहां की बर्फीली वादियां आपको खूब पसंद आएंगी।

Source: Pixabay

चोपता: गर्मियों के मौसम में आप उत्तराखंड में मौजूद चोपता भी जा सकते हैं। ये आइस फॉरेस्ट के नाम से काफी मशहूर है। खास बात ये है कि यह जगह चारों ओर से खूबसूरत बर्फ से ढकी हुई है।

Source: Republic Digital

लद्दाख: गर्मी से राहत पाने के लिए आप लद्दाख का रुख कर सकते हैं। यहां का कोल्ड डिजर्ट आपको ठंडक से भर देगा। ये बेहद खूबसूरत और शांत जगह है लिहाजा आपको यहां बेहद सुकून भी मिलेगा।

Source: Pexels