February 9, 2024Kajal .

चेहरे पर चाहिए नेचुरल ग्लो तो बेसन से करें फेस वॉश, जानिए फायदे

डीप क्लींजिंग: बेसन से फेसवॉश करने की वजह से स्किन पर जमा डेड स्किन सेल्स अच्छी तरह से रिमूव हो जाते हैं। जिससे स्किन साफ दिखती है।

Source: Pexels

टैनिंग रिमूवल: टैनिंग रिमूव करने के लिए रोजाना बेसन से चेहरा धोना शुरू कर दें। इससे स्किन की रंगत चमक जाएगी।

Source: Pexels

पिंपल्स की छुट्टी: स्किन पर होने वाले कील-मुंहासों से परेशान हैं तो आपको बेसन से चेहरा धोना शुरू कर देना चाहिए। इससे स्किन बेदाग होगी।

Source: Pexels

फ्रेश रहेगी स्किन: बेसन से चेहरा धोने की वजह से आपकी स्किन दिनभर खिली-खिली और फ्रेश लगती है। इसलिए इससे चेहरा जरूर धोएं।

Source: Pexels

एजिंग साइन: स्किन के एजिंग साइन को दूर करने के लिए बेसन से फेस वॉश करें ये स्किन की महीन लाइन्स को धीरे-धीरे कम कर देगा।

Source: Pexels