February 7, 2024Kajal .

चमकदार स्किन पाने के लिए चेहरे पर रोजाना लगाएं गुलाब जल

रंगत होगी साफ : अगर आप रोजाना सुबह-शाम चेहरा धोकर गुलाब जल की कुछ बूंदें स्किन पर अप्लाई करते हैं तो इससे आपके चेहरे की रंगत में निखार आने लगेगा।

Source: Pexels

टैनिंग होगी दूर: धूप की हानिकारक किरणों के सम्पर्क में आने की वजह से कई बार स्किन बुरी तरह से टैन हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए गुलाब जल बेस्ट है।

Source: Pexels

पिंपल्स: अगर आपकी स्किन पर बार-बार मुंहासे हो जाते हैं तो आपको चेहरे पर रोजाना गुलाब जल लगाना चाहिए। इससे कील-मुंहासों की समस्या खत्म हो जाएगी।

Source: Pexels

दाग-धब्बे: गुलाब जल में कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन को अंदर से रिपेयर कर चेहरे के दाग धब्बों को कम करने का काम करते हैं।

Source: Pexels

नरिश स्किन: बहुत ज्यादा ऑयली या ड्राई स्किन है तो आज से ही गुलाब जल लगाना शुरू कर दें। इससे आपकी स्किन अंदर से नरिश होकर बाहर से ग्लो करेगी।

Source: Pexels