April 20, 2024Sadhna Mishra

बदन से आती है पसीने की गंदी बदबू, पानी में डालकर नहाएं ये 5 चीजें; होगी दूर

गर्मियों में पसीना आना आम बात है, लेकिन किसी-किसी के पसीने के बदबू बहुत बुरी होती है, जो उन्हें शर्मिंदा कर देती है। जिसके लिए वह कई तरह के ड्यूडरेंट्स और परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं।

Source: Freepik

हालांकि कई बार मार्केट में मिलने वाले ड्यूडरेंट्स और परफ्यूम भी पसीने की दुर्गंध को दूर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों के अपना सकते हैं, जो आपको इस समस्या से राहत दिलाएंगे।

Source: freepik

नींबू के छिलके: पसीने की बदबू को दूर करने के लिए आप रोजाना पानी में नींबू के छिलके या रस डालकर नहाएं। इससे पसीने के बदबू धीरे-धीरे दूर होने लगती है।

Source: freepik

मोगरे का फूल: मोगरे के फूल बहुत ही ज्यादा सुगंधित होते हैं। इनके आगे कोई और खूशबू या बदबू टिक नहीं पाती है। ऐसे में 3-4 मोगरे के फूल पानी में डालकर नहाएं।

Source: freepik

संतरे का छिलका: नहाने के पानी में संतरे का छिलका मिलाकर नहाने से शरीर से आने वाली पसीने की दुर्गंध दूर हो जाती है। आप छिलका न मिलने पर रस भी डाल सकते हैं।

Source: freepik

बेकिंग सोडा: नहाने के पानी में चुटकी भर बेकिंग सोडा कई फायदे दिलाता है। यह पसीने की बदबू दूर करने के साथ ही स्किन को शाइनी और सॉफ्ट भी बनाता है।

Source: freepik

गुलाब जल: नहाने के पानी में गुलाब के फूल की पंखुड़ियां या फिर गुलाब जल मिलाकर नहा सकते हैं। यह भी शरीर की दुर्गंध को कम करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है।

Source: freepik