Ruchi Mehra

20 साल बाद 'बबीता जी' से यूं इश्क फरमाएंगे 'जेठालाल', कास्ट की AI PHOTOS वायरल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 16 सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करता आ रहा है। आज भी ये कई लोगों का पसंदीदा शो है।

Source: Facebook

क्या आपने सोचा है कि 20 साल बाद तारक मेहता की कास्ट कैसी दिखेगी? डिजिटल क्रिकेटर शाहिद एसके ने शो के के किरदार की AI फोटोज शेयर की हैं। इसमें उनका 20 साल बाद वाला लुक देखने को मिला।

Source: Facebook

आप भी देखें कैसे दिखेंगे 20 साल बाद आपके फेवरेट शो की स्टार कास्ट...?

Source: Facebook

20 साल बाद कुछ ऐसे दिखेंगे दया बेन और जेठालाल। AI से तैयार की गई इस फोटो में जेठालाल के हाथ में लाठी नजर आ रही है।

Source: Facebook

कुछ ऐसी दिखेगी 20 साल बाद की टप्पू सेना।

Source: Facebook

20 साल बाद भी कुंवारे रहेंगे पोपटलाल। देखेंगे शादी के ख्बाव।

Source: Facebook

AI से तैयार तस्वीर में दिखाया गया है कि किस तरह 20 साल बाद भी नट्टू काका और बागा गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में काम कर रहे होंगे।

Source: Facebook

AI फोटो में देखें 20 साल बाद कैसे दिखेगा जेठालाल के साले सुंदर। 20 साल बाद भी वह अपने जीजा को परेशान करेंगे और उनसे टैक्सी का किराया दिलवाएंगे।

Source: Facebook

गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी भिड़े को उनकी पत्नी माधवी के साथ 20 साल बाद की कल्पना करते हुए AI ने दिखाया है।

Source: Facebook

AI फोटोज में बापू जी की तस्वीर पर हार चढ़ा दिखाया गया है। यानी 20 साल बाद नहीं रहेंगे बापू जी

Source: Facebook

AI फोटो ने दिखाया है कि किस तरह 20 साल बाद भी तारक मेहता अपनी पत्नी के हाथ का बना सलाद ही खा रहे होंगे।

Source: Facebook

AI ने एक तस्वीर गोली और जेठालाल की भी तैयार की है।

Source: Facebook

20 साल बाद कुछ इस अंदाज में नजर आएंगे मिस्टर और मिसेज हाथी, AI ने फोटोज के जरिए दिखाया।

Source: Facebook

20 साल बाद भी जेठालाल की दिवानगी बबीता जी के लिए कम नहीं होगी। AI ने फोटो के जरिए दिखाया कि कैसे बबीता जी से इश्क फरमाएंगे जेठालाल।

Source: Facebook

Next Story