Sakshi Bansal

जब धरती मां बुलाती हैं सब छोड़ कर आता हूं… Border 2 में वरुण धवन की एंट्री

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन भी नजर आने वाले हैं। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनने वाली फिल्म के मेकर्स ने एक वीडियो जारी किया है।

Source: Varinder Chawla

वरुण धवन ने इसका ऐलान किया और कहा कि वह चौथी कक्षा में थे जब उन्होंने बॉर्डर देखी और उनके अंदर देशभक्ति की भावना जाग उठी। ये आज भी उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म है।

Source: X

वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ को अपने करियर का काफी स्पेशल मूमेंट बताया और कहा कि सनी पाजी के साथ काम करके ये और भी स्पेशल हो गया है। वे सैनिक का रोल निभाने के लिए बेताब हैं।

Source: Varinder Chawla

वीडियो में वरुण कहते हैं- "दुश्मन की हर बोली से, जय हिंद बोल के टकराता हूं। जब धरती मां बुलाती हैं सब छोड़ कर आता हूं। हिंदुस्तान का फौजी हूं।" फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

Source: Pinterest

Next Story