Sakshi Bansal

तृप्ति डिमरी के घर जल्द बजेगी शहनाई? सैम मर्चेंट को लेकर 'सीरियस' हैं एनिमल स्टार!

‘एनिमल’ से नेशनल क्रश बनीं तृप्ति डिमरी ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर बात की। वह कथित तौर पर बिजनेसमैन सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं।  

Source: Instagram

तृप्ति डिमरी इन दिनों आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच, उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने सीरियस रिलेशनशिप को लेकर हिंट दिया है। 

Source: instagram

तृप्ति ने एक यूट्यूबर के साथ बातचीत में अपनी लव लाइफ के बारे में खुलासे किए। जब उनसे पूछा गया कि वो रोमांटिक हैं तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि वो सीरियस रिलेशनशिप की वैल्यू करती हैं। 

Source: Instagram

तृप्ति ने अपनी तुलना ‘धूम’ फिल्म के अली से की और कहा- “मुझे कमिटमेंट चाहिए। मैं हमेशा ऐसी ही रही हूं। मैं हमेशा अपने रिश्तों में सीरियस रही हूं। मैं धूम की उदय चोपड़ा हूं”। 

Source: Instagram

उन्होंने आगे अपना फ्यूचर प्लान बताते हुए कहा- ‘शादी और दो बच्चे’। तृप्ति ने कहा कि उन्हें कैजुअल रिलेशनशिप में दिलचस्पी नहीं है और वो हमेशा शादी के बारे में सोचती हैं। 

Source: tripti_dimri/instagram

बैड न्यूज स्टार ने कहा- “मुझसे और कुछ होता ही नहीं है। मैं ऐसी नहीं बन सकती कि 'चलो डेट करें और देखें।' मेरा सीधा होता है कि ‘पैरेंट्स से मिलाऊंगी तो कैसा लगेगा’?” 

Source: Varinder Chawla

तृप्ति डिमरी का नाम बिजनेसमैन सैम मर्चेंट के साथ लंबे समय से जोड़ा जा रहा है। रूमर्ड कपल को पैपराजी ने अक्सर साथ में स्पॉट किया है।

Source: instagram

पहली बार दोनों की डेटिंग की अफवाहें तब उड़ी थीं जब सैम ने एक शादी में एक्ट्रेस संग सेल्फी शेयर की। तब से, उन्हें अक्सर मुंबई में एक साथ समय बिताते हुए देखा गया है।

Source: instagram

तृप्ति डिमरी ने बीते दिनों अपनी इटली वेकेशन से कई सारी तस्वीरें भी शेयर की थीं जिसमें वो बिकिनी में धूप का आनंद लेते हुए दिखाई दीं। तब उनके पोस्ट पर सैम के कमेंट ने लाइमलाइट लूट ली। 

Source: Triptii Dimri/Instagram

इस बीच, बात करें ‘भूल भुलैया 3’ की तो इसका क्लैश बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से होने वाला है। दोनों फिल्में 1 नवंबर को रिलीज हो रही हैं। 

Source: Youtube Screengrab

Next Story