Mouni Roy: पति के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं मौनी, KISS करते हुए शेयर की तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार का आज यानि 9 अगस्त को जन्मदिन है। एक्ट्रेस ने पति के लिए एक स्पेशल पोस्ट किया है।
Source: imouniroy/instagram
मौनी रॉय ने 9 अगस्त को अपने पति सूरज नांबियार को जन्मदिन की बधाई है। उन्होंने इस मौके पर कई सारी रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं।
Source: imouniroy/instagram
मौनी रॉय कभी अपने पति को किस करती नजर आती हैं, तो कभी कपल डिनर डेट पर कोजी होता दिख रहा है। फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद है।
Source: imouniroy/Instagram
मौनी ने लिखा- Lemme kiss you happy birthday! डियर पति, आपने मेरे लिए फैंटसी बनाई, ना केवल कागजों पर बल्कि असल जिंदगी में। मुझे फेयरी-रिएलिटी टेल दी। आपकी हर परफेक्शन और वैचारिकता के लिए प्यार है।
Source: imouniroy/instagram
उन्होंने आगे लिखा- आपसे मिलकर मेरी लाइफ के बेस्ट दिन शुरू हुए। आप हर दिन मुझे प्रीमेच्योर वेंट्रीकुलर कंस्ट्रक्शन देते हैं। हैप्पी बर्थडे बेबी, लव यू।