Sakshi Bansal

February Movies Release 2025: फरवरी में ये 5 बॉलीवुड फिल्में मचाएंगी थिएटर में धमाल

फरवरी में बॉलीवुड एक के बाद एक कई धमाकेदार फिल्में लेकर आ रहा है जिन्हें देखने के लिए दर्शक बेताब हैं।  

Source: ANI/Representative

पीरियड ड्रामा से लेकर रोमांटिक-कॉमेडी तक, इस महीने फैंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। तो चलिए बिना इंतजार किए उन फिल्मों के नाम जान लेते हैं।  

Source: Unsplash

खुशी कपूर और जुनैद खान की पहली थिएट्रिकल रिलीज ‘लवयापा’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।

Source: IMDb

हिमेश रेशमिया अपनी 2014 की फिल्म ‘द एक्सपोज’ का स्पिन ऑफ लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ‘बैडएस रवि कुमार’। फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी जिसे लेकर अभी से काफी हाइप देखी जा रही है।

Source: X

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ को लेकर अभी से काफी चर्चा हो रही है। फिल्म में विक्की को छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में देखा जाएगा जो 14 फरवरी को रिलीज होगी। 

Source: Maddock Films/X

भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह ने अपनी आगामी फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ का ऐलान कर दिया है। ये कॉमेडी ड्रामा 21 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगा।

Source: X

अविनाश दास द्वारा निर्देशित फिल्म 'इन गलियों में' भी इस महीने की 28 तारीख को थिएटर में रिलीज हो रही है। इसमें जावेद जाफरी, अवंतिका दसानी और विवान शाह अहम किरदार में नजर आएंगे।

Source: X

Next Story