Sakshi Bansal

वो बॉलीवुड स्टार्स, जो फिल्मों के साथ-साथ YouTube से भी कर रहे तगड़ी कमाई

आज के समय में यूट्यूब कमाई का एक बेहतरीन जरिया बनता जा रहा है। यही कारण है कि बॉलीवुड में भी कई स्टार्स यूट्यूब चैनल खोलकर बैठ गए हैं। 

Source: Varinder Chawla

ऐसे कई बॉलीवुड सितारे हैं जो फिल्मों के साथ साथ यूट्यूब से भी खूब नोट छाप रहे हैं। ये कलाकार अपने डेली रुटीन, वर्कआउट, सेट से फनी झलक फैंस के साथ शेयर करते हैं। 

Source: Pixabay

शिल्पा शेट्टी ने 2016 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। उनके फिलहाल 3.68 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। एक्ट्रेस ने ये चैनल अपने योगा वीडियो डालने के लिए बनाया है। 

Source: Shilpa Shetty/Instagram

आलिया भट्ट ने 2019 में यूट्यूब पर एंट्री की। उनके 2.47 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वो अपनी डेली लाइफ और रुटीन से जुड़े वीडियो शेयर करती हैं। साथ ही BTS भी शेयर करती हैं। 

Source: Instagram

वरुण धवन भी 2019 में यूट्यूब पर आए थे लेकिन वो ज्यादा एक्टिव नहीं रहते। उनके 5 लाख 52 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। वो ज्यादातर फिल्मों के सेट से फनी वीडियो डालते हैं। 

Source: Varun Dhawan/Instagram

नोरा फतेही 2008 से ही अपना यूट्यब चैनल चला रही हैं। उनके 4.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वो अपने म्यूजिक वीडियो पोस्ट करती हैं। कभी-कभार फनी वीडियो भी बनाती हैं। 

Source: instagram

कार्तिक आर्यन भी 2019 से यूट्यूब पर हैं और उनके 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वो अपनी फिल्मों के प्रमोशन से वीडियो और शॉर्ट्स अपलोड करते रहते हैं। 

Source: Varinder Chawla

कृति सेनन ने 2021 में यूट्यूब पर चैनल बनाया और कम समय में 1.27 मिलियन सब्सक्राइबर्स पा लिए। वो ज्यादा एक्टिव नहीं हैं और इन दिनों अपने स्किनकेयर ब्रांड से जुड़े वीडियो डालती हैं। 

Source: Instagram

परिणीति चोपड़ा इसी साल यूट्यूब पर आई हैं और उनके करीब 50 हजार सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े वीडियो पोस्ट करती हैं।  

Source: lakmefashionwk/Instagram

Next Story