Sakshi Bansal
आदित्य रॉय कपूर से 'ब्रेकअप' के बाद अनन्या का बड़ा खुलासा, दिल टूटने पर जला दी थी EX की फोटो
अनन्या पांडे अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने रिलेशनशिप रूमर्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि वो ब्रेकअप से कैसे डील करती हैं।
Source: Unsplash
अनन्या पांडे इन दिनों अपनी नई फिल्म CTRL के प्रमोशन में बिजी हैं जिसका निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है।
Source: Varinder Chawla
इसी दौरान, अनन्या पांडे ने बताया कि जब उनका दिल टूटता है तो उस स्थिति से वो कैसे डील करती हैं। तब एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि एक बार उन्होंने बड़ा कदम उठा लिया था।
Source: instagram
अनन्या ने गलाट्टा इंडिया से बातचीत में कहा कि ‘कुछ भी परमानेंट नहीं है और आपको इससे डील करना ही होगा। कुछ समय में चीजें बेहतर हो जाएंगी। आपको बस ये पता होना चाहिए’।
Source: Varinder Chawla
मोटवानी ने इशारा किया कि अनन्या ब्रेकअप से डील करने के लिए अपने एक्स-पार्टनर की तस्वीरें जलाती हैं। तब एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने पहले ऐसा किया था, अब नहीं करतीं।
Source: Instagram
अनन्या ने कहा- ऐसा नहीं है कि मैं धरती पर इकलौती ऐसी इंसान हूं जिसने ऐसा किया है। बहुत से लोग ऐसा करते हैं। ये अपना गुस्सा निकालने का एक शानदार तरीका है।
Source: Varinder Chawla
ऐसी अफवाहें थीं कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर 2022 से रिलेशनशिप में थे लेकिन इस साल मई में दोनों का ब्रेकअप हो गया।
Source: X
Next Story