Sakshi Bansal

लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे अनंत अंबानी, दान किया था 20 किलो सोने का मुकुट

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी आज सुबह-सुबह मुंबई में लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया।

Source: Varinder Chawla

लालबागचा राजा के पंडाल से अनंत अंबानी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वह गणेश चतुर्थी के दौरान गणपति दर्शन के लिए पहुंचे थे।

Source: Varinder Chawla

खबरों की माने तो, इस बार गणेश चतुर्थी के मौके पर अनंत अंबानी ने मुंबई के लालबागचा राजा को बड़ा दान दिया है। उन्होंने राजसी सोने का मुकुट भेंट किया है।

Source: X

अनंत अंबानी ने इस साल गणपति बप्पा को 20 किलो का राजसी सोने का मुकुट भेंट किया है जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Source: Varinder Chawla

Next Story