भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में T20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। अभी तक हुए 4 मैचों में भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया है।
Source: AP Photo
वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में एक के बाद एक इंग्लिश बल्लेबाज फंसते चले गए हैं। उन्होंने अभी तक 4 मैचों में 9.42 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं। राजकोट में उन्होंने पंजा खोला था लेकिन भारत को हार मिली।
Source: BCCI.TV
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले 5वें T20 मैच में वरुण चक्रवर्ती इतिहास रच सकते हैं। अगर वो इस मुकाबले में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे।
Source: AP Photo
दरअसल, किसी भी बाइलेटरल T2OI सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर के नाम है। उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 15 विकेट चटकाए थे।
Source: bcci
वरुण चक्रवर्ती ने इस सीरीज में अभी तक 12 विकेट चटकाए हैं। अगर मुंबई में वो कम से कम 4 विकेट ले लेते हैं तो वो जेसन होल्डर को पीछे छोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे।
Source: bcci
वरुण चक्रवर्ती किसी बाइलेटरल T2OI सीरीज में 10 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2024 में 12 विकेट चटकाया था।
Source: bcci
पांच मैचों की T20 सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे है। भारतीय टीम अपने घर पर लगातार 17 टी20 सीरीज जीत चुकी है जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
Source: bcci