Jul 11, 2024

Shubhamvada Pandey

हेड कोच गौतम गंभीर का विवादों से रहा है गहरा नाता, लिस्ट में कोहली-अफरीदी का नाम भी शामिल


टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल गया। गौतम गंभीर टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कोच होंगे। गंभीर का विवादों से पुराना नाता है।

Source: X


भारत-पाकिस्तान के बीच 2007 में वनडे मुकाबले में गंभीर ने एक चौका लगाया और नॉन स्ट्राइक एंड की ओर दौड़ते वक्त उनकी अफरीदी से टक्कर हो गई थी। जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस हुई।

Source: AP-ANI


2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर ने अपने बल्ले से 97 रनों की अहम पारी खेली थी लेकिन उस वक्त टीम के कप्तान एमएस धोनी ने टीम इंडिया को छक्का लगाकर जीत दिलाई थी।

Source: AP


धोनी के विनिंग छक्के की चर्चा आज भी हर ओर होती है। इस पर गंभीर ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि एक छक्के ने हमें वर्ल्ड कप नहीं जिताया था। गंभीर का ये बयान काफी विवादित है।

Source: X


IPL 2023 में एलएसजी और आरसीबी के बीच मुकाबले के बाद कोहली और गंभीर के बीच घमासान युद्ध हो गया था। इन दोनों के बीच बहसबाजी इतनी गंभीर हो गई कि पूरी टीम को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।

Source: X