Shubhamvada Pandey
15 August और 1929 में खास कनेक्शन, MS धोनी से जुड़ा है मामला
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान जिन्हें हम एमएस धोनी के नाम से भी जानते हैं उन्होंने आज ही के दिन 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
Source: AP
15 अगस्त 2020 को धोनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा था कि आप सबके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। 1929 यानी 7 बजकर 29 मिनट से मुझे एक रिटायर खिलाड़ी समझा जाए।
Source: Instagram
इसका मतलब 15 अगस्त और 1929 से एमएस धोनी का कनेक्शन है क्यों 19 बजकर 29 मिनट पर धोनी ने अपना इंटरनेशनल संन्यास घोषित किया था।
Source: Instagram
आपको बता दें कि धोनी के लिए 15 अगस्त को 19 बजकर 29 मिनट के काफी अहम मायने हैं। धोनी की मां देवकी का जन्म भी 15 अगस्त को 19 बजकर 29 मिनट पर हुआ था।
Source: Instagram
धोनी ने कई बार बताया है कि वे घर में अपनी मां के सबसे ज्यादा चहेते रहे हैं। आपको बता दें कि धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप में खेला था।
Source: AP
Next Story