Shubhamvada Pandey

बुमराह ने खोला पंजा! 11वीं बार पारी में झटके में 5 विकेट, AUS के खिलाफ दूसरी बार किया ये कारनामा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 

Source: x

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पारी 150 रनों पर सिमट गई। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी के लिए तो बुमराह ने अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाते हुए कंगारूओं की कमर तोड़ दी।  

Source: x

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों के अंदर 7 विकेट गंवा दिए थे। जिसमें बुमराह ने 4 विकेट लिए थे। दूसरे दिन का खेल शुरु होते ही बुमराह ने एलेक्स कैरी को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Source: x

एलेक्स कैरी को आउट करते ही बुमराह ने फाइव विकेट हॉल पूरा कर लिया। यह टेस्ट में बुमराह का 11वां फाइव विकेट हॉल रहा। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उन्होंने दूसरी बार ऐसा किया है। 

Source: x

बुमराह ने पर्थ टेस्ट में अब तक नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और एलेक्स कैरी को आउट किया। 

Source: x

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वह अब तक 37 विकेट ले चुके हैं। इनमें दो फाइव विकेट हॉल शामिल हैं। इस मैच से पहले बुमराह ने 2018-19 में मेलबर्न में 33 रन देकर छह विकेट झटके थे।

Source: x

बुमराह पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान भी हैं। उनका यह स्पैल विदेश में किसी टेस्ट में किसी भारतीय कप्तान द्वारा दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। 

Source: x

Next Story