Shubhamvada Pandey

IPL मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर लगेगी 25 करोड़ से ज्यादा की बोली?

IPL 2025 मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही इसकी तैयारियां भी जोरों-शोरों से शुरु हो गईं हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन दो दिन यानी 24-25 नवंबर को होगा।

Source: IPLT20.com

आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों की नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में होगी। आपको बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। 

Source: IPLT20.com

10 टीमों ने इनमें से 574 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया है। इसका मतलब 24-25 नवंबर को कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। 

Source: IPLT20.com

लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल 2024 में केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख में खरीदा था जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे।  

Source: PTI

IPL 2025 में सभी टीमें अपनी टीम में इन तीन धुरंधरों को शामिल करने के लिए 25 करोड़ से ज्यादा की बोली लगा सकती हैं। कौन है ये तीन खिलाड़ी आइए जानते हैं।

Source: IPL 2024 Auction- PTI

आईपीएल 2024 के विजेता कप्तान यानी केकेआर के श्रेयस अय्यर को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया। ऐसे में जिन टीमों को मिडिल ऑर्डर में घातक बल्लेबाज और कप्तान की खोज होगी वो अय्यर पर बड़ी बोली लगा सकते हैं।  

Source: BCCI

8 सालों से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे ऋषभ पंत को भी IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया। ऐसे में ऑक्शन के दौरान पंत के लिए कई टीमें अपनी तिजोरी खोलने को तैयार रहेंगी। 

Source: BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को भी LSG ने इस बार रिलीज कर दिया। ऐसे में जिन फ्रेंचाइजियोंं को ओपनिंग बल्लेबाज और कप्तान की जरूरत है वे राहुल के लिए ऑक्शन में बड़ी बोली लगा सकते हैं। 

Source: IPL

Next Story