Published 08:30 IST, September 25th 2024
खौफनाक! रेलवे ट्रैक पर REEL बना रहे थे युवक, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई ट्रेन और फिर...VIDEO
वीडियो में दो युवाओं को रेल की पटरी पर रील बनाते देखा जा सकता है। तब ही पीछे से तेज रफ्तार में एक ट्रेन आती है और फिर...
Viral Video: आजकल रील्स बनाने और फेमस होने का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। चंद लाइक्स और व्यूज के चक्कर में लोग क्या-क्या नहीं कर रहे। इसके लिए वह अपनी जान भी जोखिम में डालने में जरा नहीं हिचकचते।
लोगों को आजकल बस कुछ भी करके सोशल मीडिया पर वायरल होना है। इसके लिए वह कभी भी, कहीं भी खड़े होकर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं। ऐसे कई मामले अक्सर ही सामने आते रहते हैं, जब रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान तक गंवा देते हैं। ऐसा ही एक और रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं, लेकिन ये बेहद ही खौफनाक है। वीडियो में दो युवाओं को रेल की पटरी पर रील बनाते देखा जा सकता है। वह ट्रैक पर चलते हुए वीडियो बना रहे होते हैं। इसी दौरान कुछ ऐसा होता है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि जब रेल की पटरी पर जब दोनों युवक वीडियो बना रहे होते हैं। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में ट्रेन वहां आ जाती है और एक युवक को रौंदते हुए निकल जाती है। जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में ट्रेन से कटने की वजह से युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बाल-बाल बचा है।
पति-पत्नी और 2 साल के मासूम की चली गई थी जान
ऐसा पहली बार नहीं जब रील बनाने का शौक लोगों को भारी पड़ा हो। अक्सर ही इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। बीते दिनों
लखीमपुर खीरी से ऐसी ही एक घटना सामने आई। यहां रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने और रील बनाने के चस्के ने परिवार को खत्म कर दिया। रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे परिवार को ट्रेन ने रौंद दिया था। हादसे में पति-पत्नी और 2 साल के मासूम बच्चे की मौत हुई।
यह भी पढ़ें: साइकिल चला रहे बुजुर्ग के चेहरे पर किया स्प्रे, योगी की पुलिस ने यूं निकाली 'रीलबाज' की हेकड़ी;VIDEO
Updated 08:46 IST, September 25th 2024