अपडेटेड 22 July 2025 at 20:19 IST
Rapido पर बैठी लड़की, गाने और मौसम का ले रही थी आनंद... तभी अचानक 'भैया मेरा पैर-पैर और फिर धड़ाम; ड्राइवर की लापरवाही का VIDEO VIRAL
Viral Video: रैपिडो बाइक पर सफर करते हुए लड़की वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी। तभी इसमें उनका लाइव एक्सीडेंट भी कैमरे में कैद हो गया। युवती ने कहा कि रैपिडो ड्राइवर के गाड़ी चलाने के तरीके से पहली बार मुझे इतना असुरक्षित महसूस हुआ।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Viral Video: रैपिडो बाइक सर्विस का यूज कई लोग करते हैं। ये सस्ती होने के बाद काफी सुरक्षित भी मानी जाती है। लेकिन इस बीच एक लड़की ने रैपिडो बाइक राइड के दौरान अपने साथ घटी ऐसी खौफनाक घटना शेयर की, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। दिल्ली में एक युवती की रैपिडो बाइक राइड हादसे में बदल गई। वो अचानक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ी। गनीमत की बात ये रही कि लड़की सुरक्षित है। उसने सोशल मीडिया पर राइड से जुड़ा अपना अनुभव बताते हुए वीडियो भी शेयर किया, जो वो सफर के दौरान खुद रिकॉर्ड कर रही थी। इस घटना पर रैपिडो का भी बयान आया है।
इंस्टाग्राम पर प्रियंका नाम की एक यूजर ने रैपिडो बाइक राइड के दौरान घटी खौफनाक घटना की कहानी बताई। यूजर ने बताया कि किस तरह रैपिडो ड्राइवर ने न तो खुद हेलमेट पहना था और न उसे पहनने के लिए दिया। वो लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा था। इसके बाद उनकी बाइक की टक्कर हो गई।
‘पहली बार इतना असुरक्षित महसूस किया’
रैपिडो बाइक पर सफर के दौरान प्रियंका वीडियो बना रही थी। उसने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, "शायद यह पहली बार था जब रैपिडो ड्राइवर के गाड़ी चलाने के तरीके से मुझे इतना असुरक्षित महसूस हुआ। पहले तो मैंने हेलमेट मांगा, जिस पर उसने कहा कि उसे पहनने की जरूरत नहीं है (उसने खुद हेलमेट नहीं पहना था)। फिर, इतने सारे ट्रैफिक नियम तोड़ने के बावजूद उसका बेहद शांत स्वभाव मुझे परेशान कर रहा था।"
प्रियंका आगे बताती हैं, "वो हर मुख्य सड़क पर गलत साइड ले जा रहा था। उन मोड़ों के साथ मेरी धड़कनें और भी तेज हो रही थीं। मैंने यह सब रिकॉर्ड करने के लिए अपना फोन निकाला। मैंने उससे यह भी पूछा कि जब मेट्रो दूसरी तरफ है तो तुम सड़क पार करके गलत साइड क्यों ले गए। उसने कहा, "मैडम, ट्रैफिक की वजह से मैंने ऐसा किया।"
Advertisement
बाइक की हुई टक्कर और फिर...
महिला ने बताया कि तभी अचानक हमारी बाइक दिल्ली पुलिस की गाड़ी के ठीक सामने दूसरी तरफ से आ रहे एक दूसरे टू व्हीलर से टकरा गई। क्योंकि रैपिडो ड्राइवर घायल था, इसलिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और मैंने उसे तुरंत पैसे भी दे दिए। इसके बाद, मैं पैदल ही मेट्रो स्टेशन चली गई। लड़की ने पोस्ट में यह भी लिखा, "एक बस आप लोगों पर खुद से ज्यादा भरोसा था, आपने तोड़ दिया।"उसने बताया कि मैं ठीक हूँ और इस घटना के बाद सीधे ऑफिस चला गई।
लड़की ने पोस्ट में रैपिडो को टैग करते हुए कहा कि इस पूरी घटना के बाद मैं बस यह कहना चाहती हूं कि जिम्मेदार लोगों को नौकरी पर रखें।
Advertisement
रैपिडो का भी आया बयान
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद रैपिडो का भी इस पर रिएक्शन आया। रैपिडो ने लिखा, "यह पुष्टि करने के लिए धन्यवाद कि आप ठीक हैं। आपके अनुरोध के अनुसार, हम संबंधित कैप्टन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अगर आगे आपको ऐसी ही कोई समस्या आती है, तो बेझिझक हमसे संपर्क करें। हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी। आपके समय और धैर्य के लिए धन्यवाद।"
इस मामले पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी-अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने घटना पर हैरानी जताई। कई यूजर्स लड़की की सुरक्षा पर चिंता जताई। एक यूजर ने लिखा, "इसलिए हेलमेट पहनना जरूरी है।" दूसरे यूजर ने कहा, "इस तरह के हादसे आम हो गए।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 20:19 IST