अपडेटेड 20 January 2025 at 20:38 IST
Viral: बाप रे! ऑफिस में मस्ती करते हुए कुर्सी में फंसी महिला की नोज रिंग, दर्द से हुआ बुरा हाल; फिर...
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह महिला की नोज रिंग एक जालीदार कुर्सी में फंस गई। इसके बाद वह बुरी तरह रोने लगती है और दर्द से कराहती है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: नोज रिंग पहनना ज्यादातर महिलाओं को बेहद पसंद होता है, क्योंकि इससे उनकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। लेकिन तब क्या जब यही नोज रिंग किसी महिला के लिए मुसीबत का कारण बन जाए? जी हां, ऐसा ही कुछ एक लड़की के साथ हुआ। जब नोज रिंग की वजह से महिला की नाक एक जालीदार कुर्सी में फंस गई, जिसे निकालने में उसे नानी याद आ गई।
मामला इंडोनेशिया का है। यहां एक मस्ती करने के लिए लड़की कुर्सी पर बैठकर खेल रही थी। इसी दौरान वो मुसीबत में फंस गई। इस पूरी घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ऑफिस में खेलते-खेलते कुर्सी में फंसी नोज रिंग
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह महिला की नोज रिंग एक जालीदार कुर्सी में फंस गई। इसके बाद वह बुरी तरह रोने लगती है और दर्द से कराहती है। नौबत ये आ गई कि फायर फाइटर से मदद लेनी पड़ी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला इंडोनेशिया के बादुंग का है। महिला ऑफिस में खेल-खेल में जाली के अंदर अपनी नाक डाल रही थी। इस दौरान ही नोज रिंग उसमें अटक जाती है। इसके बाद महिला के सहकर्मियों ने जालीदार कुर्सी से उसकी नाक छुड़ाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।
Advertisement
फायर फाइटर्स ने यूं बचाया
इसके बाद महिला के सहकर्मी उसे कुर्सी के साथ ही कार में बैठाकर फायर फाइटर स्टेशन ले गए। लड़की को इस हालत में देख फायर डिपार्टमेंट के लोगों कोहंसी आ गई। फिर उन्होंने मस्ती करते हुए कई बड़े-बड़े उपकरण निकाले। हालांकि उन्होंने 10 मिनट के अंदर ही महिला की नाक से कुर्सी को छुड़ा दिया। वीडियो के आखिर में फायर स्टाफ को इसके बाद खुशियां मनाते भी देखा जा सकता है।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों के तरह तरह के रिएक्शंस भी आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "ये वो कर्मचारी जो काम के अलावा बाकी सब कुछ करता है।" दूसरे ने कहा, "ऑफिस में कुर्सी पर ऐसे कौन बैठता है।" एक और यूजर ने कहा, "महिला को तो फायर वालों ने बुरी तरह ट्रोल कर दिया।"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 January 2025 at 20:38 IST