अपडेटेड 29 May 2025 at 14:59 IST
VIRAL VIDEO: चलती ट्रेन पर स्टंट कर रील बना रही थी खूबसूरत लड़की, तभी फिसला पैर और फिर जो हुआ...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक महिला ट्रेन में रील बनाती नजर आ रही है, मगर इस दौरान उसके साथ बड़ा हादसा हो जाता है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

इन दिनों रील्स का ट्रेंड बहुत ज्यादा है। लोग रील्स देखने के साथ-साथ बनाना भी पसंद करते हैं। मगर कभी-कभी रील्स बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान से भी खिलवाड़ कर लेते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर REEL बना रही थी, मगर इस दौरान जो हुआ वो उसके जान पर बन आई।
सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स बढ़ाने के लिए लोग अपनी जान पर खेलकर रिल्स बनाते हैं, मगर ये बहुत गलत है। क्योंकि ऐसा करने से भले ही आपके व्यूज और लाइक्स बढ़ सकते हैं, मगर आपकी जान की खतरा हो सकता है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में एक लड़की ट्रेन की सीढ़ियों पर चढ़कर रील बनाती नजर आ रही है। चलती ट्रेन में स्टंंट करती नजर आ रही है, जिसे देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी.
रील बनाते समय ट्रेन की सीढ़ियों से नीचे गिरी महिला
सोशल मीडिया एक खूबसूरत लड़की का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर रील बनाते समय फिसल जाती है और गिर जाती है। यह खतरनाक घटना कैमरे में कैद हो गई और अब ये इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। ट्रेन की गेट पर खड़ी होकर REEL बनवा रही महिला का शुरू में हाथ फिसल जाता है और वह धीमे-धीमे फिसलती हुई नीचे आ जाती है। उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कैप्शन में खुद बताती है कि जब वह ट्रेन के गेट पर खड़ी होती है, तब गेट अचानक उसके मुंह पर बंद हो जाता है। जिससे वह नीचे गिर जाती है।
श्रीलंका की आईकोनिक ट्रेन में बनाया रील
करीब 10 सेकंड की इस छोटी-सी क्लिप में बाद में लड़की काफी मस्ती करती नजर आई। Instagram पर @munevvernizam नाम की यूजर ने इस Reel के कैप्शन में लिखा- श्रीलंका की आईकोनिक ट्रेन और वो बेहद खास जर्नी। इस वीडियो को अब तक 105 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। मगर लोग ऐसा करना गलत भी बता रहे हैं।
Advertisement
रेलवे ने की ये अपील
वहीं, रेलवे अधिकारियों ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है और यात्रियों ऐसे वीडियो ना बनाने की अपील की है। रेलवे ने यात्रियों से चलती ट्रेन में दरवाजे पर खड़े होकर इस तरह के खतरनाक स्टंट न करने की अपील की है। इससे ना केवल उनकी जान के लिए खतरा है, बल्कि अन्य यात्रियों के लिए भी परेशानी का कारण बन सकता है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 14:59 IST