अपडेटेड 17 June 2025 at 19:35 IST

पत्नी के दोस्त को घर में घुसने से रोका तो सालों ने कर दी जीजा की पिटाई, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक पत्नी ने अपने पुरुष मित्र को घर में आने से रोके जाने से नाराज होकर अपने भाईयों से पति की पिटाई करवा दी।

Follow : Google News Icon  
video of the fight went viral
video of the fight went viral | Image: X- @madanjournalist

उत्तर प्रदेश के बागपत से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक शख्स को गली में मारते हुए दिख रहे हैं।  शख्स को पीटने वाले कोई और नहीं पीड़ित के साले बताए जा रहे हैं। वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि पीड़ित शख्स को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने खुद पिटवाया है।

मामला बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र स्थित डोला गांव का बताया जा रहा है जिसका एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति सुनसान गली से गुजर रहा है तभी अचानक तीन से चार लोग उसे पर टूट पड़ते हैं और उसे बुरी तरह मारना शुरू कर देते हैं। शख्स चीखत-चिल्लाता रहता है लेकिन वह उसकी एक नहीं सुनते हैं।

पत्नी को अजनबी मित्र से मिलने से रोका तो पिटवा दिया

करीब ढाई मिनट लंबे इस वीडियो में दिख रहा है कि शख्स पर 45 सेकंड बाद हमला शुरू होता है और करीब 2 मिनट तक लगातार जारी रहता है। युवक लहू-लुहान हो जाता है लेकिन मारने वालों को रहम नहीं आता। शख्स को पीटने वाले कोई और नहीं उसके साले हैं।

Advertisement

पत्नी ने भाइयों से पति को पिटवाया

वायरल वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, शख्स ने पत्नी के किसी अजनबी पुरुष मित्र को घर में घुसने से रोका तो इससे पत्नी नाराज हो गई और उसने यह बात अपने भाइयों को बता दी। इससे नाराज होकर पत्नी के तीनों भाई आए और जीजा को मरने लगे। शख्स पर सालों के हमले का यह वीडियो गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। वीडियो में वह पत्नी भी देखी जा सकती है। सालों के द्वारा पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है इसे अब तक लाखों लोग दे चुके हैं देख चुके हैं? वायरल दावे में कितनी सच्चाई है इसका दावा रिपब्लिक भारत नहीं करता है लेकिन जिस तरह आज रिश्ते शर्मसार हो रहे हैं यह वीडियो उसकी गवाही जरूर दे रहा है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: प्लेटफॉर्म और पटरियों के बीच गिरी बच्ची को बचाने के लिए पिता ने लगाई छलांग, तभी आ गई तेज रफ्तार ट्रेन और फिर...

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 17 June 2025 at 19:35 IST