अपडेटेड 30 May 2025 at 14:22 IST
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम धमाल मचा रही है। गुरुवार (30 मई) को खेले गए क्वालिफायर-1 में RCB ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से पटखनी देकर 9 साल बाद फाइनल में जगह बना ली। न्यू चडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं।
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बगल में एक और महिला बैठी हुईं थीं, जिनके बारे में जानने के लिए सोशल मीडिया पर फैंस पागल हो रहे हैं। सबका सवाल एक ही है- कौन है ये महिला? जो हर मैच में अनुष्का शर्मा के बगल में बैठकर विराट कोहली और RCB को सपोर्ट करती हैं। तो आइए इस मिस्ट्री गर्ल की गुत्थी सुलझाते हैं।
वैसे तो फैंस इस 'मिस्ट्री गर्ल' के बारे में जानने की इच्छा RCB बनाम पंजाब किंग्स मैच के बाद जता रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में ऐसा कोई मैच नहीं हुआ है जिसमें अनुष्का शर्मा बिना इनके स्टेडियम में पहुंची हैं। इससे ये तो साफतौर से जाहिर हो रहा है कि ये मिस्ट्री गर्ल अनुष्का या विराट कोहली की कोई खास है। चलिए अब सस्पेंस खत्म करते हैं।
अनुष्का शर्मा के साथ हर मैच में नजर आने वाली महिला विराट कोहली की पत्नी की बेस्ट फ्रेंड हैं और उनका नाम मालविका नायक है। अनुष्का और मालविका लंबे समय से एक दूसरे को जानती हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच हुए आखिरी मैच में भी मालविका अनुष्का के साथ थीं और ऋषभ पंत के शतक वाले जश्न पर मजेदार रिएक्शन भी दिया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, मालविका मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन से एमबीए ग्रेजुएट हैं। अब वह इनोज टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में बिजनेस डेवलपमेंट और पार्टनरशिप का काम देख रही हैं। मालविका की शादी डियाजियो इंडिया में मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड (RCB) निखिल सोसले से हुई है। अनुष्का और विराट को पहले भी निखिल और मालविका के साथ घूमते हुए देखा गया है।
बात करें RCB की तो आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार एंड कंपनी का सफर शानदार रहा है। 9 साल बाद आरसीबी फाइनल में पहुंची है। 18 सालों से विराट कोहली और फैंस आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना देख रही है। 2009, 2011 और 2016 में टीम ने फाइनल तक का सफर तो तय किया लेकिन खिताब नहीं जीत सके।
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 14:22 IST