अपडेटेड 26 September 2024 at 09:33 IST
जब दो चिंपांजी ने कार को दिया 'स्पा', एक ने डाला पानी तो दूसरे ने चमकाया शीशा; VIDEO VIRAL
Chimpanzee Viral Video: इन दिनों चिंपांजी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख शायद आप भी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
Chimpanzee Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कई वीडियोज तो दिल को छू जाने वाले होते हैं। आमतौर पर लोगों को फनी वीडियोज ज्यादा पसंद आते हैं क्योंकि ये लोगों को स्ट्रेस फ्री रहने में मदद करते हैं। इसके जरिये लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है। मजेदार क्लिप्स हर किसी को हंसाती और गुदगुदाती है। खैर, इन दिनों चिंपांजी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख शायद आप भी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे।
इंटरनेट पर फनी वीडियोज की भरमार के बीच दो चिंपांजी का अनोखा काम करते वीडियो सामने आया है। इसमें दोनों एक ब्लैक कलर की कार पर चढ़कर बड़ी ही शिद्दत से शीशा साफ करते दिखाई दे रहे हैं। चिंपाजी का यूं रगड़-रगड़कर का शीशा साफ करना ऐसा लग रहा है मानो जैसे दोनों कोई प्रोफेशनल्स हों। दोनों के हाथ में सफाई के लिए कपड़े भी नजर आ रहे हैं। इंसानों की तरह ही चिंपाजी का इस कदर गाड़ी साफ करना हर किसी को हैरान कर रहा है।
दोनों चिंपांजी ने रगड़-रगड़कर धोई कार
गौरतलब है कि चिंपांजी की वीडियोज और उनकी हरकतों को खूब पसंद किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि उनकी ज्यादातर हरकतें इंसानों जैसी ही होती है। और इंटरनेट पर छाए इस वीडियो में तो दोनों बिना किसी कामचोरी के काम करते दिखाई दे रहे हैं। जहां कभी एक चिंपांजी पानी से गाड़ी धो रहा है तो, दूसरी ओर दोनों मिलकर पूरी लगन से खूब सफाई भी कर रहे हैं। कुल मिलाकर दोनों का यह अंदाज लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहा है।
वीडियो को खूब किया जा रहा पसंद
खैर, यह वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि बताया जा रहा है कि यह पुराना वीडियो है जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस क्लिप को खूब पसंद किया जा रहा है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स बढ़-चढ़कर रिएक्शंस दे रहे हैं। खैर, इस वीडियो पर आपका क्या कहना है बताना मत भूलिएगा।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 26 September 2024 at 09:33 IST