Advertisement

अपडेटेड 11 June 2025 at 16:40 IST

स्टेज पर चढ़े दूल्हे के यार, दुल्हन को ही बना दिया फोटोग्राफर; देने लगे पोज... VIRAL VIDEO पर आए करोड़ों व्यूज

Viral Video: शादी का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन को ही फोटोग्राफर बना दिया। उन्होंने दुल्हनिया से अपने यार संग फोटो लेने को कहा।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Wedding Viral Video: भारतीय शादियों की बात ही कुछ अलग है। रंग-बिरंगे कपड़े से लेकर ढोल-नगाड़े, स्वादिष्ट पकवान और मस्ती भरा माहौल... यह सब हर शादी में आम बात है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर शादी के एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ दिन बना देते हैं। तो कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं जिन्हें देख लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें स्टेज पर चढ़कर दूल्हे के यारों ने कुछ ऐसा किया कि दुल्हन भी हैरान रह गई।

वायरल वीडियो में दूल्हे के दोस्त अपने यार के साथ फोटो खिंचवाने के लिए इतने एक्साइटेड थे कि उन्होंने दुल्हन को ही फोटोग्राफर बना दिया। इस वीडियो पर लोगों के भी काफी मजेदार रिएक्शंस आ रहे हैं।

दुल्हन के हाथ में थमा दिया फोन

इंस्टाग्राम पर shaadi__tales अकाउंट से इस वायरल वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें देखने मिलता है कि फोटो खिंचवाने के लिए दूल्हे के कुछ दोस्त स्टेज पर चढ़ जाते हैं। इसके बाद एक दोस्त सोफे पर दूल्हे संग सोफे पर बैठी दुल्हनिया के हाथ में अपना फोन थमाता है और कहता है, "एक फोटो हम लोगों का लो तो।" दुल्हन यह सुनकर थोड़ी शॉक हो जाती हैं और हंसते हुए पूछने लगती हैं, "मां लूं?"

फोटोग्राफर बन दुल्हन ने ली फोटोज

अपने दोस्तों की इस हरकत से दूल्हा भी हंसते-हंसते लोटपोट होने लगता है। इसके बाद दुल्हन सोफे से उठती है और दूल्हे और उसके यारों के लिए बन जाती है फोटोग्राफर। वीडियो में दुल्हन फोटो लेती और सोफे पर दूल्हे संग दोस्तों को पोज देते देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अबतक 16 मिलियन से भी ज्यादा वीडियोज मिल चुके हैं। वहीं लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक किया। ढेरों यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार रिएक्शंस भी दिए।

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शंस

एक यूजर ने कहा, "तब क्या, जब उसने सिर्फ अपने पति की ही फोटो ली हो?" दूसरे यूजर ने लिखा, "भाईचारा ऑन टॉप।" एक और यूजर ने कहा, "ऐसे दोस्त ही महफिल सजा देते हैं।" अन्य यूजर ने लिखा, "मैं रहती तो डायरेक्ट फोन ही फेंक देती।"

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी में दुल्‍हन का चढ़ा पारा, दूल्‍हे से पूछी- AC कहां है जी? फिर हुआ कुछ ऐसा कि टूट गई शादी; पूरे आगरा में हो रही चर्चा

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 16:40 IST