अपडेटेड 16 August 2025 at 12:01 IST
जब शुतुरमुर्ग बने लड़के ने स्टेज पर दिए ‘अंडे’, स्कूल के फैंसी ड्रेस कंपटीशन का VIDEO देख छूट जाएगी हंसी
Viral Video: स्कूल के फैंसी ड्रेस कंपटीशन में एक छोटा बच्चा शुतुरमुर्ग का गेटअप करके मंच पर पहुंचा जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: स्कूल के फैंसी ड्रेस कंपटीशन में बच्चे अलग-अलग गेटअप में जाकर परफॉर्म करना काफी पसंद करते हैं। कुछ परफॉर्मेंस आपको तालियां बजाने पर मजबूर कर देती हैं तो कुछ ऐसी होती हैं जिन्हें देख हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द हो जाएगा। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें एक बच्चा शुतुरमुर्ग यानि Ostrich बना है।
ये वीडियो kailash_mannady नाम के एक इंस्टा हैंडल पर शेयर किया गया है जिसे देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इसमें अदूर स्थित ऑल सेंट्स पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का नजारा देखने को मिल रहा है।
फैंसी ड्रेस कंपटीशन में लड़का बना शुतुरमुर्ग
इस मुकाबले में एक छोटा बच्चा शुतुरमुर्ग का गेटअप करके मंच पर पहुंचा था जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वो शुतुरमुर्ग का वेश धारण करके आया। उसका सिर ढका हुआ था तो उसके टीचर्स उसे स्टेज पर चलने में मदद कर रहे थे। वो बच्चा स्टेज का राउंड लेते हुए घूमने लगता है। हालांकि, इस परफॉर्मेंस का ट्विस्ट एंड में आता है।
जैसे ही बच्चा मुड़ते हुए वापस जाने लगता है तो उसके अंदर से अंडा निकलता है। यानि अंडे जैसा दिखने वाला एक सफेद गुब्बारा निकलता है। ये देखकर उसके टीचर्स समेत फंक्शन में मौजूद सभी लोग ठहाका मारके हंसने लग जाते हैं।
Advertisement
बच्चे के वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स
अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। और तो और, वीडियो पर आए लोगों के कमेंट्स भी काफी मजेदार हैं। एक ने लिखा- ‘ये पक्का इसके बाप का आइडिया होगा’। तो दूसरा लिखता है- ‘उसे ऑस्कर मिलना चाहिए और वो भी बड़े साइज वाला’। तीसरे ने कमेंट किया- ‘चिड़िया बनना मां का आइडिया था लेकिन अंडे वाला बाप का आइडिया था’। लोग उसकी क्रिएटिविटी की भी तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः War 2 Day 2: ऋतिक रोशन ने बॉक्स ऑफिस पर पलटा गेम, दूसरे दिन Coolie को रौंद डाला, तोड़ा बॉलीवुड का ये बड़ा रिकॉर्ड
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 August 2025 at 12:01 IST