अपडेटेड 8 September 2024 at 12:19 IST

क्या करते अगर आपके साथ... दूल्‍हे के मुंह में बेबी बॉटल डालने लगी महिला, VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी

Groom Viral Video: इन दिनों एक दूल्हे का क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें उसके साथ हो रही हरकत को देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

Follow : Google News Icon  
viral video
viral video | Image: Instagram

Groom Viral Video: भारतीय शादी-ब्याह में विभिन्न परंपराओं और रीति रिवाजों का पालन किया जाता है। कुछ ऐसे भी रीति रिवाज होते हैं जो औरों से जुदा होते हैं। ऐसी ही कुछ रस्में यादगार के लिए कैप्चर कर ली जाती है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जाती है। लेकिन यही क्लिप्स लोगों को कुछ इस कदर भा जाती है कि ये इंटरनेट पर तहलका मचा देती है। इसी कड़ी में इन दिनों एक दूल्हे का क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें उसके साथ हो रही हरकत को देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

दरअसल, वायरल वीडियो में दूल्हा स्टेज पर बैठा नजर आ रहा है। ऐसे में दूल्हे का अनोखे स्वागत करने के लिए एक महिला दूध का बोतल लेकर आती है। देखते ही देखते महिला जबरन दूल्हे के मुंह में दूध से भरा बोतल घुसा देती है। क्लिप में दूल्हा इस हरकत को बड़ी ही शालीनता के साथ सहन करता नजर आ रहा है। हालांकि वहां मौजूद बाकी मेहमान इस मजाक का लुत्फ उठाते दिखे।

दुल्हन की एंट्री से पहले दूल्हे के साथ हुआ ऐसा 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वायरल वीडियो में दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच चुका है। घरवाले, रिश्तेदार और मेहमान सभी दुल्हन के आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि जयमाला की रस्म पूरी की जा सके। हालांकि दुल्हन की एंट्री से पहले एक महिला को अटपटा मजाक सूझता है। वह दूल्हे के स्वागत में दूध से भरा बोतल लेकर पहुंच जाती है। इतना ही नहीं बोतल जबरदस्ती उसके मुंह में घुसा देती है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि दूल्हा कोई प्रतिक्रिया ही नहीं देता। हालांकि दूल्हा मुंह भी नहीं खोलता।

मजाक के मूड में नहीं दिखा दूल्हा

क्लिप में आगे देखा जा सकता है कि महिला की इस हरकत से परेशान दूल्हे के चेहरे पर बौखलाहट का भाव नजर आता है। लेकिन हो सकता है कि अपने स्पेशल दिन पर वो कोई बखेड़ा ना खड़ा करना चाहता हो। जैसे-तैसे दूल्हा महिला का मजाक बर्दाश्त कर पाता है। अब यही वीडियो यूजर्स के बीच रिएक्शन देने की वजह बन गया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स बढ़-चढ़कर रिएक्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं मजेदार प्रतिक्रिया के साथ महिला को भी लपेट रहे हैं।

Advertisement

वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है- देख रहे हो भाई। ये मजाक मेरे साथ करते तो मैं बारात छोड़कर भाग जाता। वहीं यूजर्स का कहना है कि ऐसे लोगों की वजह से कभी-कभी बनती बात बिगड़ जाती है। खैर, महिला के मजाक पर दूल्हे की सहनशीलता लोगों को हैरान कर रही है। इस पर आप क्या कहेंगे? 

यह भी पढ़ें: बुरी फंसी अनन्या पांडे! सिड-कियारा के वेडिंग वीडियो का उड़ाया मजाक? फैंस ने किया ट्रोल
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 8 September 2024 at 12:18 IST