अपडेटेड 16 October 2025 at 22:11 IST

गर्लफ्रेंड की फोटो देखते ही पापा का पारा हाई, फूट-फूटकर रोने लगी मां; शख्स ने माता-पिता के खिलाफ लिख दी ऐसी बात; सोशल मीडिया पर वायरल

एक शख्स ने रेडिट पर अपनी लव स्टोरी का एक्सपीरिएंस शेयर किया है, जिसमें उसने बताया कि जब उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में उसके माता-पिता को पता लगा तो उसके घरवालों का कैसा रिएक्शन था।

Follow : Google News Icon  
Viral
Viral | Image: Freepik
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

भारत में हर घर, हर मोहल्ले में भांति-भांति की लव स्टोरीज मिल जाती हैं। किसी में प्रेमी-प्रेमिका की शादी हो जाती है, तो कहीं प्रेमिका को पाने के लिए प्रेमी को जद्दोजहद करनी पड़ जाती है।

एक ऐसे ही मामले में एक शख्स ने रेडिट पर अपनी लव स्टोरी का एक्सपीरिएंस शेयर किया है, जिसमें उसने बताया कि जब उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में उसके माता-पिता को पता लगा तो उसके घरवालों का कैसा रिएक्शन था।

ये है पूरा मामला

पोस्ट में लड़के ने बताया कि कुछ महीने से वो अपने घर में CA फाइनल और CFA की तैयारी में लगा था। इस दौरान डांडिया नाइट के लिए उसे फ्री पास मिला था, जहां वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जाना चाहता था।

चूंकि वो छोटे शहर में रहता है तो उसके घरवाले उसे ज्यादा बाहर नहीं जाने देते। ऐसे में उसने अपने घर में बहाना बना दिया था कि वो अपने दोस्तों के साथ जा रहा है। शख्स ने लिखा कि ये उसके लिए एक सीक्रेट डेट जैसा था।

Advertisement

फिर पकड़ा गया झूठ

उसने आगे लिखा कि उसकी शाम बहुत अच्छी बीती। दोनों ने खूब डांस किया, मस्ती की, एक-दूसरे को हग किया। जब वो घर पहुंचा तो उसकी मां को उसके कपड़ों से लड़कियों वाले परफ्यूम की खूशबू आई। उसकी बहन भी वहीं परफ्यूम यूज करती है। ऐसे में मां को झट से समझ आ गया।

उसने मां को बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ था, लेकिन मां ने जब दोस्तों को फोन किया तो दोस्त कुछ बता नहीं पाए और उसका झूठ पकड़ा गया। इसके बाद मां खूब रोने लगी तो उसकी बहन ने उन्हें बता दिया कि उसने अपने भाई को कुछ दिनों पहले एक लड़की से फोन पर बात करते हुए सुना था।

Advertisement

पापा ने खूब मारा

शख्स ने पोस्ट में लिखा कि उसकी मां ने उसके फोन में सारी फोटोज देख लीं और खूब रोने लगी। इसके बाद उसके पापा ने उसे खूब मारा और उसे बहुत बुरा भला कहा।

शख्स ने रेडिट पर लिखा कि मुझे बहुत अपमानित महसूस हुआ। मैंने ठान लिया कि जब मैं कमाना शुरू कर दूंगा तो अपने माता-पिता के साथ कभी नहीं रहूंगा। आपको बता दें कि ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः मोकामा में 'छोटे सरकार' के सामने सूरजभान की पत्नी, जानिए सीट का इतिहास

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 16 October 2025 at 21:56 IST