अपडेटेड 25 March 2025 at 21:18 IST
VIRAL VIDEO: जब सुनसान जगह देख अंकल ने कर दिया कांड, रोमांस देख नेटिजन्स बोले- चाचा को देख लड़कों पर क्या...
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 40-50 साल का शख्स एक सुनसान गली में एक कम उम्र की लड़की के साथ रोमांस करता दिखाई दे रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया हर रोज कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, कुछ वीडियो आपको खूब हंसाते हैं तो कुछ आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर समाज जा कहां रहा है। आधुनिकता के नाम पर हम कितने अधिक गिरते जा रहे हैं। किसी भी काम को करने की एक सही उम्र और जगह होती है, लेकिन जब लोग उन मर्यादाओं का उल्लंघन करते हैं तो मजाक का पात्र बन कर रह जाते हैं।
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 40-50 साल का शख्स एक सुनसान गली में एक कम उम्र की लड़की के साथ रोमांस करता दिखाई दे रहा है। बुजुर्ग अंकल और उस लड़की तो पता ही नहीं होता है कि कोई छिपकर उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लेगा और इंटरनेट पर वायरल कर देगा।
सुनसान जगह देख अंकल ने कर दिया कांड!
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की स्कूटी पर बैठी है, तभी एक अंकल की एंट्री होती है, जिन्हें देखकर लड़की आगे बढ़ती है और दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं। इसके बाद अंकल उस लड़की को अपनी बांहों में उठा लेते हैं और घुमाने लगते हैं, ऐसा आपने अक्सर बॉलीवुड की फिल्मों में देखा होगा जब हीरो हीरोइन को गोदी में उठाता है। इसके बाद वो उस लड़की हो वापस स्कूटी पर बिठा देते हैं और खुद घुटनों के बल बैठ जाते हैं और कुछ कहने लगते हैं। इसके बाद वो उठते हैं औरल लड़की को फिर गले लगाते हैं। लड़की को हाथों को अपने हाथों में हाथों में रखकर कुछ बात करने लगते हैं तभी किसी ने उनके ऊपर पानी की बूंदें डाल दी, जिसके बाद दोनों वहां से भाग जाते हैं।
Advertisement
अंकल के रोमांस पर नेटिजन्स ने किए मजेदार कमेंट
वायरल वीडियो पर नेटिजन्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने कमेंट किया कौन नामुराद है जो इन पर पानी फेंक कर इनके काम में विघ्न डाल रहा है उसे भगवान कभी माफ़ नहीं करेगा और यह दोजख की आग में जलेगा। दूसरे ने लिखा, मैं भी भाई इनकी वजह से ही सिंगल हूं। एक और ने लिखा, वाह अंकल जी मौज ले रहे हो आप तो, सिंगल होना..अच्छी बात है...कैको दिमाग खराब करना...सिंगल रहो मस्त रहो...।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 25 March 2025 at 21:18 IST