अपडेटेड 7 January 2026 at 09:41 IST

VIRAL VIDEO: दो चूहों की छिड़ी जंग तो बिल्लियां बनी दर्शक, जीतेगा कौन? वीडियो देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Cat And Rat Fight Video: बिल्ली और चूहे की लड़ाई का वीडियो तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन इस बार इस वीडियो में कुछ बिल्ली और चूहें की आपसी जंग नहीं बल्कि एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं चूहें और बिल्लियों की वायरल वीडियो की पूरी कहानी।

Follow : Google News Icon  
viral-video-two-rats-start-fighting-as-cats-become-audience-and-watch funny video
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चूहें-बिल्ली का अनोखा वीडियो | Image: Social Media

Rat Fighting Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कभी डांस, कभी मजेदार हरकतें तो कभी जानवरों से जुड़े अनोखे नजारे लोगों का ध्यान खींच लेते हैं। आपने अब तक बिल्ली और चूहे की लड़ाई के कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, वह सच में हैरान कर देने वाला है।

चूहे लड़ते रहे, बिल्लियां देखती रहीं

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक खुला मैदान दिखाई देता है, जहां कई बिल्लियां गोल घेरा बनाकर बैठी नजर आ रही हैं। पहली नजर में समझ ही नहीं आता कि आखिर ये बिल्लियां इस तरह बैठकर क्या देख रही हैं। थोड़ी देर बाद कैमरा नीचे की ओर जाता है और तब असली नजारा सामने आता है। 

नीचे जमीन पर दो चूहे आपस में भिड़े हुए नजर आते हैं। दोनों चूहे बिल्कुल पहलवानों की तरह अपने दो पैरों पर खड़े होकर एक-दूसरे को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। कभी एक चूहा दूसरे को पकड़ता है, तो कभी दूसरा पलटवार करता है। ऐसा लग रहा है जैसे दोनों के बीच किसी बड़ी बात को लेकर जोरदार जंग चल रही हो।

दर्शक बनी रहीं बिल्लियां

इस पूरी लड़ाई के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आसपास बैठी बिल्लियां चूहों पर हमला करने की बजाय शांत होकर दर्शक बनी रहीं। उनकी नजर लगातार चूहों की लड़ाई पर टिकी रही, मानो उन्हें यह मुकाबला देखने में खूब मजा आ रहा हो। आमतौर पर बिल्ली और चूहे की दुश्मनी सब जानते हैं, लेकिन यहां नजारा बिल्कुल उलटा था।

Advertisement

इंस्टाग्राम पर हुआ वीडियो वायरल

यह मजेदार और हैरान कर देने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और लोगों को खूब हंसी आई। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो AI से बना हुआ लग रहा है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि यह बिल्कुल असली है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो असली है या तकनीक की मदद से तैयार किया गया है।

क्या रहा लोगों का रिएक्शन?

वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कोई इसे “चूहों की कुश्ती” बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि “बिल्लियां आज रेफरी बन गई हैं।” जो भी हो, यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है। 

Advertisement

यह जरूर पढ़ें: Arbaaz Khan Viral Dance Video: जब अरबाज खान ने लगाए जोरदार ठुमके, पत्नी शूरा खान ने किया शेयर; तो फैंस को याद आई मलाइका

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 7 January 2026 at 09:41 IST