अपडेटेड 22 November 2022 at 19:40 IST
Viral Video: विदेश में बर्फ के बीच हिंदी गाने 'छम्मक छल्लो...' पर लड़की ने लगाए ठुमके; भारतीयों ने दिया गजब का रिएक्शन
Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में आजकल आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है, इस बीच सोशल मीडिया पर बर्फीले इलाके में डांस करती एक लड़की का वीडियो छाया हुआ है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में आजकल आए दिन कुछ न कुछ वायरल (Viral Video) होते रहता है, इस बीच सोशल मीडिया पर बर्फीले इलाके (Snow Place) में डांस करती एक लड़की (Dancing Girl) का वीडियो छाया हुआ है। वीडियो को देखकर सोशल मीडिया (Netizens Praising Girl) पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि बर्फीली जगह का सीन है। यहां एक लड़की लाल रंग के लहंगे में डांस करती नजर आ रही है। बैकग्राउंड में 'छम्मक छल्लो' (Chammak Challo Song) सॉन्ग बज रहा है। रेड ड्रेस में लड़की बिना ठंड की परवाह करे डांस कर रही है। यहां तक की उसके चेहरे पर ठंड लगने का एहसास भी नहीं झलक रहा। ये पूरा सीन कनाडा के स्नो प्लेस का है।
यह भी पढ़ें: Pakistani Viral Girl के डांस मूव्स को इस शख्स ने किया कॉपी, Video देख हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप
वीडियो सामने आने के बाद नेटिजन्स लड़की के डांस मूव्स (Dance Moves) और कैपेबिलिटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Advertisement
बता दें कि इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वाह, अच्छा डांस किया।' जबकि एक और यूजर ने लिखा, 'ठंड नहीं लगती क्या इन्हें।' जबकि कई यूजर्स ने दिल वाले इमोजी ड्रॉप किए।
बता दें कि वीडियो में डांस कर रही लड़की की पहचान नीतू जीवनानी के नाम से हुई है। इस समय वो करीना कपूर के आईकोनिक सॉन्ग 'छम्मक छल्लो' पर डांस को लेकर छाई हुई हैं। उनके प्रोफाइल पर इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सॉन्ग को रिक्रिएट करने के वीडियो मौजूद है।
Advertisement
यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan की फिल्म 'Shehzada' का फर्स्ट लुक आउट; एक्टर के एक्शन ने जीता फैंस का दिल
यह भी पढ़ें: 56 साल की ये आंटी साड़ी पहनकर जिम में धड़ाधड़ करती हैं वेट लिफ्टिंग, वीडियो देख छूट जाएगा अच्छे-अच्छों का पसीना
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 22 November 2022 at 19:40 IST


