अपडेटेड 17 May 2025 at 22:11 IST
VIRAL VIDEO: इसे मिला दुनिया का नंबर वन एम्पलाई का ताज, बॉस को ऐसे छकाया... देखेंगे तो हंस-हंसकर फूल जाएगा पेट
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया आजकल हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। चाहे इंस्टाग्राम हो, फेसबुक, या फिर एक्स (पूर्व में ट्विटर), हर प्लेटफॉर्म पर कोई न कोई नया ट्रेंड छाया रहता है। और इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो आपको हंसी से लोटपोट कर देगा!
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया आजकल हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। चाहे इंस्टाग्राम हो, फेसबुक, या फिर एक्स (पूर्व में ट्विटर), हर प्लेटफॉर्म पर कोई न कोई नया ट्रेंड छाया रहता है। और इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो आपको हंसी से लोटपोट कर देगा!
वायरल वीडियो में एक ऑफिस का सीन है जहां एक चालाक कर्मचारी ऑफिस में बैठा चुपचाप लैपटॉप पर गेम खेल रहा है। लेकिन ट्विस्ट तो तब आता है जब उसका बॉस उसे पकड़ने के इरादे से उसके पास आता है। कर्मचारी सुपरफास्ट स्पीड से कीबोर्ड पर शॉर्टकट दबाकर टैब चेंज कर देता है और गेम की जगह तुरंत एक वर्क टेम्प्लेट स्क्रीन पर नजर आने लगती है।
कर्मचारी ने स्मार्ट टिक से दिया बॉस को चकमा
बॉस बार-बार कोशिश करता है उसे रंगे हाथों पकड़ने की, लेकिन हर बार कर्मचारी अपनी स्मार्ट ट्रिक से उसे चकमा दे देता है! ये सब देखकर आप भी कहेंगे "भाई, सैलरी इसके दिमाग की दो!"
Advertisement
यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शन
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @sankii_memer नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, कैप्शन में लिखा है — “Employee of the Year”. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 15,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और गिनती लगातार बढ़ रही है।
Advertisement
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने जमकर रिएक्ट किया है। एक ने लिखा, “ये ट्रिक तो सीखनी पड़ेगी बॉस से बचने के लिए!” दूसरे ने फनी इमोजी के साथ कहा, “बाप है ये बंदा!”
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 22:11 IST