अपडेटेड 28 December 2024 at 14:34 IST

दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे फेरे, तभी इस बात पर भड़के पंडितजी, गुस्से में आकर फेंकी थाली और फिर...VIRAL VIDEO

अक्सर ही ऐसा देखने को मिलता है कि शादी में दोनों पक्षों के रिश्तेदार खूब मौज-मस्ती करते हैं, लेकिन इस चक्कर में कई बार कांड भी हो जाता है। ऐसा ही कुछ फिर हुआ।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Wedding Viral Video: आजकल के समय में शादियों के एंजॉय करने के लिए लोग तरह-तरह के एक्सिपेरिमेंट्स करते हैं। पहले जहां शादियां सादगी से होती थी। तो वहीं अब इनमें खूब शोर-शराबा देखने को मिलता है। यही वजह है कि शादियों के तरह तरह के अनोखे वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं।

ऐसा ही शादी का एक वीडियो इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें रिश्तेदारों की हरकत पर पंडित जी का पारा चढ़ता नजर आ रहा है। वह गुस्से में कुछ ऐसा कर देते हैं, जिसके चलते यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

किस बात पर फूटा पंडित जी का गुस्सा?

अक्सर ही ऐसा देखने को मिलता है कि शादी में दोनों पक्षों के रिश्तेदार खूब मौज-मस्ती करते हैं, लेकिन इस चक्कर में कई बार कांड भी हो जाता है। ऐसा ही कुछ फिर देखने को मिला।

जो वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह दूल्हा-दुल्हन के फेरों का है। इस दौरान वहां मौजूद कुछ दोस्त और रिश्तेदार ऐसी हरकत कर देते हैं, जिस पर पंडित जी भड़क जाते हैं।

Advertisement

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे होते हैं, तब वहां कुछ लड़के खड़े हैं... जो शायद उनके दोस्त या फिर परिवार के कोई सदस्य होंगे। फेरों के दौरान वह दूल्हा-दुल्हन के ऊपर पर फूल फेंकते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह लोग आराम से फूल नहीं फेंकते, बल्कि फूलों से मारते नजर आ रहे हैं। कुछ फूल पंडित जी को भी लग जाते हैं, जिस पर वह नाराज हो जाते हैं।

पंडित जी का रिएक्शन वायरल

इसके बाद पंडित जी ने गुस्से में फूलों से अटैक करने वालों पर उनके हाथ में एक थाली या फिर डिब्बा जैसा जो कुछ भी होता है... उसे फेंककर मारते हैं। उनके इस रिएक्शन से शादी में मौजूद हर कोई हैरान रह जाता है। वीडियो यही पर आकर खत्म हो जाता है।

Advertisement

इंस्टाग्राम पर thebackbencherrs नाम के अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया। साथ ही कैप्शन में लिखा, "पंडित जी कह रहे हैं अब बस बहुत हो गया...जैसी दुनिया वैसी हम।"

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के इस पर तरह तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "बहुत बढ़िया... हर बात का मजाक बनाने वालों के साथ ऐसा ही बर्ताव होना चाहिए।" दूसरे यूजर ने कहा, "रीति-रिवाज हो रहे हैं, मंत्र पढ़े जा रहे हैं। ये क्या कर रहे हैं? हर चीज का मजाक, सही किया पंडित जी ने।" तो वहीं एक यूजर ने यह भी कहा, "पंडित जी को इतना गुस्सा नहीं करना चाहिए था। प्यार से भी बोला जा सकता था।"

यह भी पढ़ें: क्या सच में ट्रेन के चक्कों के बीच एक्सल पर बैठकर युवक ने किया 250 किलोमीटर का सफर? फैक्ट चैक में सामने आई चौंकाने वाली बात

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 28 December 2024 at 14:34 IST