sb.scorecardresearch

Published 08:08 IST, September 17th 2024

'औकात में, नहीं उड़ने दूंगा प्लेन...', फ्लाइट में Delhi Metro जैसा ड्रामा, लड़ाई का VIDEO VIRAL

बहस इस कदर बढ़ जाती है कि मामले में बीच-बचाव के लिए परिवार के दूसरे सदस्यों और फ्लाइट के क्रू मेंबर्स तक को आना पड़ा। फिर भी दोनों के बीच झगड़ा रुकने का नाम नही

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share

Indigo Flight Fight Viral Video: पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें यात्रियों किसी न किसी बात को लेकर आपस में भिड़ते नजर आते हैं। मेट्रो से लेकर ट्रेन और बस में यात्रियों के बीच लड़ाई-झगड़े और मारपीट के वीडियोज आप सोशल मीडिया पर देखते रहते होंगे। अब ऐसा ही कुछ नजारा फ्लाइट में भी देखने मिला है, जहां दो यात्रियों के बीच झगड़ा होता नजर आ रहा है।

इंडिगो की एक फ्लाइट में उस वक्त हंगामा मच गया, जब दो यात्री आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच तीखी बहस होती नजर आ रही है, जो बढ़ते-बढ़ते धमकी देने तक पर पहुंच गई। सोशल मीडिया पर फ्लाइट में इस फाइट का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बीच-बचाव के लिए आए क्रू मेंबर

बताया जा रहा है कि फ्लाइट में दोनों यात्रियों के बीच लड़ाई बैग रखने को लेकर हुई। वायरल हो रहे वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह बीच दोनों आपस में भिड़ जाते है। बहस इस कदर बढ़ जाती है कि मामले में बीच-बचाव के लिए परिवार के दूसरे सदस्यों और फ्लाइट के क्रू मेंबर्स तक को आना पड़ा। फिर भी दोनों के बीच झगड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा।

काफी देर तक चलता रहा हंगामा

इस दौरान एक शख्स दूसरे को तमीज से बात करने की नसीहत देता है। वह कहता है, "बदतमीजी से कैसे बात कर रहा है।" इस पर दूसरा शख्स क्रू मेंबर को धमकाने लगता है कि कोई दिल्ली नहीं पहुंचा पाएगा, मैं फ्लाइट को उड़ने नहीं दूंगा। काफी देर तक यूं ही हंगामा चलता रहा है, जिससे फ्लाइट में काफी बवाल मच जाता है। इस दौरान इस लड़ाई का कई लोग वीडियो भी बना लेते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

लोगों के आए ऐसे रिएक्शंस

वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के तरह तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कहा, "आजकल बिना लड़ाई से सफर चालू नहीं हो सकता।" दूसरे यूजर ने कहा, "इंडिगो फ्लाइट दूसरी दिल्ली मेट्रो बन गई है।" अन्य यूजर ने कहा, "लो फ्लाइट को भी जनरल डिब्बा बना दिया।" वहीं एक यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए कहा, “जो ज्यादा लड़े उनको नीचे फेक दो।”

यह भी पढ़ें: कपल ने किया ऐसा डांस कि बच्चों को भी नहीं आया रास, लोग बोले- बहुत ही घिनौना... ; VIDEO VIRAL

Updated 08:08 IST, September 17th 2024