sb.scorecardresearch

Published 20:16 IST, November 27th 2024

'पापा-पापा', गोद में दुल्हन को उठा ले गया शख्स, चिल्लाती रही लड़की; VIDEO देख लोग बोले- किडनैपिंग...

सोशल मीडिया पर दुल्हन की विदाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग समझ नहीं पा रहे थे कि यह विदाई हो रही है या किडनैपिंग।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Dulhan Vidai Viral Video
दुल्हन की विदाई का वायरल वीडियो | Image: Instagram

Wedding Viral Video: इस समय देशभर में शादियों की धूम देखने को मिल रही हैं। वेडिंग सीजन के दौरान सोशल मीडिया पर भी शादियों से जुड़ी रील्स की भरमार देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक शादियों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें से कुछ बेहद ही मजेदार है।

इस बीच ही सोशल मीडिया पर दुल्हन की विदाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग समझ नहीं पा रहे थे कि यह विदाई हो रही है या किडनैपिंग।

शख्स ने दुल्हन को गोद में उठाया और फिर…

वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि एक शख्स दुल्हन को गोद में उठाकर उसे विदाई की गाड़ी तक छोड़ने जा रहा है। इस दौरान लड़की जोर-जोर से रोते हुए 'पापा-पापा' चिल्लाती भी नजर आ रही है।

नजारा किसी गांव का लग रहा है। वायरल वीडियो में आगे वीडियोग्राफर इस पल को कैमरे में कैद करता नजर आ रहा है। वीडियो में देखने मिल रहा है कि एक शख्स दुल्हन को अपनी गोद में लेकर जा रहा होता है। इस दौरान लड़की को रोते हुए 'पापा-पापा' चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। इसके बाद शख्स दुल्हन को आगे ले जाकर गाड़ी में बैठा देता है। वीडियो में गांव के लोग भी दुल्हन की इस अनोखी विदाई को देख रहे होते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को krishna_01__uk नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अबतक लाखों व्यूज और ढेरों कमेंट्स मिल चुके हैं। वीडियो पर लोगों के अलग अलग रिएक्शंस भी आ रहे हैं। कुछ लोग इस वायरल वीडियो पर मजे ले रहे हैं। तो कुछ लोगों ने विदाई का मजाक बनाने वाले लोगों को लताड़ भी लगाई।

लोगों के आए अलग-अलग रिएक्शंस

एक शख्स ने लिखा, "यह विदाई नहीं किडनैपिंग लग रहा है।" एक और यूजर ने कहा, "ये तो मेरे जैसे कर रही पापा पापा।" वहीं कुछ लोगों ने वीडियो पर हंसने वाले लोगों की क्लास लगाई। एक यूजर ने कहा, "एक बेटी से पूछना कितना दर्द होता है विदाई के टाइम।" अन्य यूजर ने कहा, “लड़की का दर्द कोई नहीं समझ सकता... मजाक अपनी जगह फीलिंग्स अपनी जगह।”

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: पानीपत में ब्रा पहनकर युवक बीच बाजार करने लगा डांस, पाजी ने की ऐसी कुटाई; याद आ गई नानी

Updated 20:16 IST, November 27th 2024