अपडेटेड 14 October 2025 at 17:20 IST
VIRAL VIDEO: चमत्कार को नमस्कार... नाश्ते से लेकर खाने तक, सिर्फ इंजन ऑयल पीकर 33 साल से जिंदा है ये शख्स; डॉक्टर भी भौचक्के
ऑयल कुमार ना का सख्स 33 साल से इंजन ऑयल पीकर जिंदा हैं, लेकिन डॉक्टरों ने इसे सेहत के लिए काफी खतरनाक बताया है। जाने ऑयल कुमार कैसे जिंदा रहते हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Show Quick Read
VIRAL VIDEO: कर्नाटक के एक व्यक्ति का अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है। शिवमोगा जिले में रहने वाला ऑयल कुमार पिछले 33 सालों से इंजन ऑयल पीकर जींदा है। जी हां, ऑयल कुमार दावा करते हैं कि वह एक दिन में कई बार तेल पीते हैं, यानी कुल मिलाकर एक दिन में 7 से लेकर 8 लीटर इंजन ऑयल पी जाते हैं। बता दें डॉक्टरों के मुताबिक इंजन ऑयल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसके ज्यादा सेवन से जान भी जा सकती है। लेकिन ऑयल कुमार प्राकृतिक नियमों को यहां फेल करते नजर आ रहे है और इसका श्रेय वह भगवान अयप्पा को देते हैं।
सोशल मीडिया पर ऑयल कुमार का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ऑयल कुमार को पारंपरिक खाना ठुकराकर इंजन ऑयल पीते देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑयल कुमार को कुछ लोग पारंपरिक खाना देने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्होंने इस खाने को ठुकरा दिया और बोतल से काला मोटर ऑयल पीना शुरू कर दिया।
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इंजन ऑयल
डॉक्टरों के अनुसार, इंजन ऑयल का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इससे किसी भी व्यक्ति की मौत या कोमा में जाने की संभावना होती है। जहर नियंत्रण एजेंसी के अनुसार, मोटर तेल निगलना सेहत के लिए हानिकारक है।
ऑयल कुमार का दावा
ऑयल कुमार का दावा है कि वह भगवान अयप्पा में अपनी आस्था के कारण स्वस्थ हैं। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि इंजन ऑयल का सेवन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है और इससे बचना चाहिए।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 14 October 2025 at 17:20 IST