अपडेटेड 15 June 2025 at 15:00 IST
VIRAL VIDEO: शादी में दोस्तों ने दिया ऐसा गिफ्ट की शर्म से लाल हुई दुल्हन, दूल्हा भी रह गया भौचक्का; यूजर्स बोले- 'भाभी के दिल में...'
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी से मजेदार वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दोस्तों का गिफ्ट देख दूल्हे के होश फाख्ता हो गया, जबकि दुल्हन शर्म से पानी-पानी हो गई।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

VIRAL VIDEO: वेडिंग फंक्शन से डांस, मस्ती, रस्मों समेत तमाम चीजें लोगों का ध्यान खींचती है। ऐसे में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं। अब हाल ही में एक अजीबोगरीब गिफ्ट देने का वीडियो सामने आया है। दोस्तों ने दूल्हे को एक ऐसा गिफ्ट दिया कि दुल्हन ही शर्मा गई।
दरअसल, जयमाला की रस्में हो चुकी थीं। बड़े-बुजुर्ग आशीर्वाद भी दे चुके हैं। अब बारी थी दोस्तों की जो दूल्हे-दुल्हन संग यादगार पल बनाने की कोशिश में थे। इस बीच दोस्तों ने दूल्हे और दुल्हन को एक खास तोहफा दिया जो देखते ही देखते इंटरनेट पर हंसने की वजह बन गया। हालांकि इस मजेदार वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है।
जब दूल्हे को दोस्तों ने दिया गिफ्ट…
हुआ यूं कि स्टेज पर दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन संग कई फोटोज खिंचवाईं। अब बारी गिफ्ट देने की आई। दूल्हे के दोस्त गिफ्ट में एक पोस्टर लेकर पहुंचे थे। लेकिन ये पोस्टर बनवाया गया था। इस कस्टमाइज पोस्टर में नन्हे से बच्चे की तस्वीर थी और पोस्टर पर लिखा हुआ था, 'रुका जरा... 9 महीने में हम भी आ रहे हैं।' इस पोस्टर को जैसे ही दुल्हन ने देखा वो शर्म से लाल हो गई। इतना ही नहीं, दूल्हा भी दोस्तों का अनोखा गिफ्ट देख भौचक्का रह गया। वहीं शादी में आए मेहमान भी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे वाकया को शादी में मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। फिर क्या था ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो को देवेंद्र व्लॉग नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, 'भगवान ऐसे खतरनाक दोस्त किसी को ना दे।'
Advertisement
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3.2M व्यूज मिल चुके हैं। जबकि इसे 62 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में एक से बढ़कर एक प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने लिखा, 'ये क्या मजाक है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाभी के दिल में लड्डू फूट रहे हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'बहुत खतरनाक।' एक और यूजर ने लिखा, 'आओ तुम्हारी ही कमी थी।' और एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे दोस्त नसीब से मिलते हैं।' एक ने लिखा, 'तू दोस्त नहीं रे बाबा, तू दुश्मन है वो भी पक्का वाला। भगवान ऐसे दुश्मन सभी दोस्तों को दें।' एक ने लिखा, 'भाभी को अभी से ही एहसास होने लगा।' एक ने हंसती हुई इमोजी के साथ लिखा, 'भाई कुछ ज्यादा नहीं हो गया?' वहीं अन्य यूजर्स ने हंसती हुई इमोजी के साथ रिएक्ट किया।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 14:58 IST