अपडेटेड 20 June 2023 at 09:24 IST
Viral Video: ठेले वाले ने विदेशी अंदाज में बेचा देसी आम, वीडियो देख लोगों को आई शकीरा की याद
इन दिनों एक आम बेचने वाले विक्रेता का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे हूबहू शकीरा के स्टाइल को कॉपी करते हुए आम बेचते दिखाई दे रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Mango Seller Viral Video: मार्केटिंग कंपनियों की तरह ही आजकल के सब्जी और फल बेचने वाले भी अपना सामान बेचने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कुछ ऐसा ही इन दिनों इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर न तो आप अपनी हंसी रोक पाएंगे और न ही बिना उसकी तारीफ किए रह पाएंगे। वहीं कुछ लोगों को ये वीडियो देखने के बाद फेमस सिंगर शकीरा की याद आ गई। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि ठेले वाले ने शकीरा के स्टाइल को हूबहू कॉफी किया है।
ठेले वाले ने शकीरा को किया हूबहू कॉपी
कुछ समय पहले इंटरनेट पर अपना ट्रेंड सेट करने वाले कच्चा बादाम वाले चचा तो आप सभी को याद ही होंगे। ठीक उसी तरह से इन दिनों एक आम बेचने वाले विक्रेता का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में ठेले वाले को बिल्कुल शकीरा के स्टाइल में गाना गाते हुए आम बेचते देखा जा सकता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ठेले वाले का आम बेचने का अनोखा अंदाज
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ठेले वाला युवक लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए फेमस सिंगर शकीरा का 'वाका वाका' गाना गा रहा है। इतना ही नहीं वो शकीरा के ही स्टाइल को हूबहू कॉपी करके ठीक उसी अंदाज में गाना गा रहा है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर दिया, जिसके बाद से ही आम बेचने वाला अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में आ गया है।
यह भी पढ़ें... Viral Video: समोसे में आलू की जगह मैक्रोनी की स्टफिंग देख चकरा गया दिमाग, Swiggy बोली- कुछ तो शर्म करो!
Advertisement
5 दिन में 3 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज
आपको बता दें कि इस वीडियो को कुछ दिन पहले ही इस वीडियो को hamzachoudharyofficial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था। जिसे अभी तक 3 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं इस क्लिप पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। इस वीडियो में ठेले वाले का आम बेचने का अंदाज लोगों को काफी भा रहा है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 20 June 2023 at 09:21 IST