अपडेटेड 24 June 2025 at 16:37 IST
Viral Video: एक बाइक पर 10-10 लोग सवार! इस शख्स का जुगाड़ देख लोगों ने पकड़ लिया माथा
एक बाइक पर 10 लोगों की सवारी देख लोग हैरान रह गए, सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो देखकर सड़क सुरक्षा के गंभीर सवाल उठते हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का बताया जा रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी बाइक से पूरे परिवार को सैर करा रहा है, वो भी एक साथ, एक ही बाइक पर। पहली नजर में यह वीडियो मजाकिया लगता है, लेकिन इसकी हकीकत डरावनी है। इस देसी जुगाड़ ने सड़क सुरक्षा और बच्चों की जान को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। वीडियो में साफ दिखता है कि एक आदमी बाइक चला रहा है। उसकी सीट पर दो महिलाएं और एक बच्चा पहले से बैठे हुए हैं। यानी कुल चार लोग बाइक की सीट पर सवार हैं।
एक बाइक पर कुल 10 लोग यात्रा
असल हैरानी तब होती है जब कैमरा पीछे की ओर घूमता है और पता चलता है कि बाइक के पीछे देसी स्टाइल की एक ट्रॉली जोड़ दी गई है। इस ट्रॉली में छह छोटे बच्चे बैठे हुए हैं, इस तरह एक बाइक पर कुल 10 लोग यात्रा कर रहे हैं। यह वीडियो एक ऑटो रिक्शा में बैठे शख्स ने अपने मोबाइल से शूट किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुई और अब तक लाखों व्यूज बटोर चुकी है।
लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं
“बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ है,” एक यूजर ने नाराजगी जताई। “ये नजारा सिर्फ पाकिस्तान में ही संभव है,” किसी ने तंज कसा। एक और यूजर ने इसे 'मौत की सवारी' तक कह डाला। हालांकि कुछ लोग इस जुगाड़ को ‘देसी इनोवेशन’ भी मान रहे हैं, पर ज़्यादातर लोगों का कहना है कि यह गैर-जिम्मेदार और खतरनाक हरकत है। सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह का जुगाड़ केवल यात्रियों ही नहीं, सड़क पर बाकी लोगों के लिए भी खतरा बन सकता है। यह साफ तौर पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वीडियो देखकर भले ही हंसी आए, लेकिन इसकी सच्चाई बेहद गंभीर है। सड़कें मजाक का जरिया नहीं हैं। ऐसी 'जुगाड़ टेक्नोलॉजी' की बजाय, सुरक्षा और ज़िम्मेदारी को प्राथमिकता देना ज़रूरी है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 24 June 2025 at 16:37 IST