अपडेटेड 25 October 2025 at 18:29 IST

VIRAL: बस में भूल गया बैग, एयरपोर्ट पर उड़ने वाली थी फ्लाइट तभी याद आया... सिर्फ एक UPI की मदद से बन गया काम; युवक ने शेयर की पूरी कहानी

सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने इस घटना पर एयरपोर्ट स्टाफ और बेंगलुरु की तकनीकी दक्षता दोनों की जमकर सराहना की।

Follow : Google News Icon  
viral news man forget his bag in bus get it with help of upi know story
man forget his bag in bus get it with help of upi | Image: twitter
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

चंडीगढ़ के एक यात्री जसकरन सिंह ने बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) के स्टाफ की तत्परता और तकनीक के शानदार इस्तेमाल की खूब तारीफ की है। एयरपोर्ट स्टाफ ने यात्री का खोया हुआ बैग कुछ ही मिनटों में ढूंढ निकाला, जिसके लिए यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट के माध्यम से आभार व्यक्त किया।

जसकरन सिंह ने 'X' पर बताया कि वह एयरपोर्ट जाते समय गलती से अपना बैकपैक 'किआ' शटल बस में ही भूल गए थे। चेक-इन करने से ठीक पहले उन्हें इस बात का एहसास हुआ। हालांकि, उन्हें जल्द ही राहत मिली, जब एयरपोर्ट के स्टाफ ने उनकी UPI ट्रांजैक्शन से मिली जानकारी का इस्तेमाल करके बस को सफलतापूर्वक ट्रैक कर लिया।

सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, "बेंगलुरु एयरपोर्ट जा रही किआ शटल बस में अपना बैकपैक भूल गया और चेक-इन से ठीक पहले याद आया। स्टाफ ने मेरे UPI ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करके बस नंबर का पता लगाया और मेरा बैग वापस दिलवाया। यह देखकर अच्छा लगा कि यह टेक्नोलॉजी सिटी हर समस्या का समाधान कैसे करती है।" उन्होंने मदद करने वाले स्टाफ सदस्य रवि के साथ एक फोटो भी साझा की और उनका आभार व्यक्त किया।

सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने इस घटना पर एयरपोर्ट स्टाफ और बेंगलुरु की तकनीकी दक्षता दोनों की जमकर सराहना की।

Advertisement

forgot my backpack on a kia shuttle bus to bangalore airport and realized just before check-in. staff traced the bus number using my upi transaction and got my bag back. love how this tech city solves everything. huge thanks to mr. ravi for the help. #techcity #bangalore pic.twitter.com/lUR68JrdAE

— Jaskaran Singh (@dexter_2397) October 20, 2025

कमेंट सेक्शन में, एक यूज़र ने लिखा, "ये वे लोग हैं जो बेंगलुरु को एक बेहतर जगह बनाते हैं।" एक अन्य यूज़र ने टिप्पणी की, "देखिए, X की दुनिया बहुत विरोधाभासी है, लेकिन वास्तव में, कर्नाटक के स्थानीय लोग समझदार और मददगार हैं।" कई अन्य लोगों ने स्टाफ के इस प्रयास को "अविश्वसनीय"** और "प्रेरणादायक" बताया।

यह भी पढ़ें- IRCTC से कन्फर्म टिकट बुक करने के लिए आजमाएं ये स्मार्ट ट्रिक्स

Advertisement

Published By : Subodh Gargya

पब्लिश्ड 25 October 2025 at 18:29 IST