अपडेटेड 12 January 2026 at 13:00 IST

Viral Reel: 'पापा फेवरेट...' पसंदीदा मर्द वाली मजेदार रील वायरल, मम्मी के ट्विस्ट रिप्लाई ने जीता लोगों का दिल

इंस्टाग्राम पर वायरल रील में 'पसंदीदा मर्द' की मजेदार वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा, जानें इसके पीछे क्या है वजह? 

Follow : Google News Icon  
Pasandida Mard Viral Reel
पसंदीदा मर्द वाली मजेदार रील वायरल | Image: INSTA/ @poojasingh6523

Pasandida Mard Viral Reel: सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम रील तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें 'पसंदीदा मर्द' की मजेदार और रिलेटेबल स्टोरी दिखती है। इस रील को लाखों लोगों ने लाइक किया है।

वायरल रील में एक लड़की कैमरे के सामने आकर पूछती है- 'मम्मी एक बात बताओ, आप ज्यादा प्यार मुझसे करते हो या ( दूसरी बहन) इससे' इसपर मम्मी रिप्लाई करती है कि 'पापा से', फिर पापा को भी कैमरे में दिखाया जाता है।

हालांकि, यूजर्स के कमेंट्स से पता चलता है कि वीडियो में फैमिली ट्विस्ट है, जहां दो बहनें अपनी मां से फेवरेट बेटी के बारे में पूछती हैं और मां जवाब देती हैं कि उनका फेवरेट उनके पति (पापा) हैं। यह मिक्स रील को और भी फनी बनाता है।

वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘टैग योर पसंदीदा मर्द’

वीडियो के कैप्शन में टैग करने की अपील है। हैशटैग में ‘टैग योर पसंदीदा मर्द’ लिखा है। यह रील जेन-जी और पूरानी जनरेशन के बीच रिलेटेबल है, जहां कमेंट्स में लड़कियां 'हा हा सही है' लिख रही हैं, जबकि लड़के 'भाई ये मेरे लिए है' कहते नजर आ रहे हैं। ऐसे कंटेंट सोशल मीडिया पर पॉजिटिव वाइब्स फैलाते हैं। यह रील दिखाती है कि कैसे ह्यूमर से रिलेशनशिप की कॉम्प्लेक्सिटीज को आसानी से एक्सप्रेस किया जा सकता है और भारतीय ऑडियंस इसे खूब पसंद कर रही है। 

Advertisement

मूड को अच्छा करती हैं ऐसी वीडियो

इंस्टाग्राम पर ऐसी वीडियो इसलिए वायरल हो रही हैं क्योंकि ये पूरी तरह से रिलेटेबल और ह्यूमर से भरी होती हैं। आजकल ज्यादातर लोग रोजमर्रा की रिलेशनशिप की छोटी-छोटी बातों से परेशान होते हैं ऐसे में ऐसी वीडियो उनके मूड को अच्छा करती है। आजकल ऐसे कंटेंट वायरल रहे हैं जिसमें, टैग योर पसंदीदा मर्द, बॉयफ्रेंड का लेट रिप्लाई देना, सिचुएशनशिप में फंस जाना, एकतरफा केयरिंग। इस रील में भी 'पसंदीदा मर्द' वाला ट्वीस्ट सभी को पसंद आ रहा है।

कैसे वायरल हुई वीडियो? 

ऐसे कंटेंट में टैग करने, शेयर करने और फॉरवर्ड करने का ट्रेंड चलता है, जिससे एल्गोरिदम इसे और ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है। इसमें इंस्टाग्राम का रील्स एल्गोरिदम भी बड़ा रोल निभाता है, जो 2026 में भी शॉर्ट, फनी और इमोशनल कनेक्ट वाले वीडियो को बहुत पसंद करता है। ये रील्स 15-30 सेकंड की होती हैं, ट्रेंडी म्यूजिक और ऑन-स्क्रीन टेक्स्ट के साथ आती हैं, जो स्क्रॉल रोकते हैं। प्लस, ये पॉजिटिव वाइब्स देती हैं। ऐसी वीडियो हंसाती हैं। लोग ऐसे कंटेंट को देखकर अपना मूड अच्छा महसूस करते हैं और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्रिएटर्स भी इसी तरह की रील्स बनाते रहते हैं। जिससे उन्हें लाखों व्यूज, कमेंट्स की बाढ़ और ट्रेंडिंग हैशटैग्स जोड़ने से भी ज्यादा वायरलिटी मिलती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: IRCTC ने आज बदल दिया ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम, एजेंट-दलाल पर फुलस्टॉप

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 January 2026 at 13:00 IST