sb.scorecardresearch

Published 17:30 IST, September 25th 2024

भारत पाकिस्तान सीमा पर अचानक गिरी सफेद चीज, ग्रामीणों में अफरातफरी; मौके पर पहुंची पुलिस फिर...

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर राजस्थान के जैसलमेर में एक सफेद रंग की चीज अचानक से आकर गिरी, जिससे वहां पर अफरातफरी मच गई।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
राजस्थान में आसमान से नीचे गिरा सफेद चीज
राजस्थान में आसमान से नीचे गिरा सफेद चीज | Image: Screen Grab

राजस्थान के जैसलमेर में आसमान से अचानक सफेद रंग की कोई चीज गिरने की वजह से हड़कंप मच गया। लोगों ने जब आसमान में सफेद रंग की इस चीज को देखा तो उन्हें हैरान हुई। आखिर ये चीज है क्या? इसे देखने के लिए लोग उसी दिशा में भागे। करीब जाने के बाद पता चला कि ये सफेद रंग की चीज एक गुब्बारा है।

हालांकि, ये गुब्बारा आम गुब्बारे जैसा नहीं था। इसके साथ एंटीना और मशीन लगी हुई थी। लोगों ने जब ये देखा तो उन्हें कुछ संदिग्ध लगा और तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी। इस दौरान वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं पुलिस घटना की सूचना मिलते ही वहां पर पहुंची। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

खुफिया एजेंसी भी जांच में जुटी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की तहकीकात की। इस मामले की जानकारी खुफिया एजेंसियों को भी दी गई है। अब खुफिया एजेंसी भी इस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है। दरअसल, इससे पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है, जहां संदिग्ध गुब्बारे मिले हैं। इस वजह से खुफिया एजेंसी इसे लेकर अलर्ट मोड पर है और उसकी जांच की जा रही है।

खेत के मालिक ने दी पुलिस को सूचना

जिस शख्स के खेत में आकर ये गुब्बारा गिरा, उसके मालिक ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है, और अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। कई बार सरहद पार से संदिग्ध गुब्बारे या ड्रोन वगैरह भेजे जाते हैं। ऐसे में पुलिस और एजेंसी इस मामलो को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।

पाकिस्तान से भेजे गए गुब्बारे और पक्षी

इससे पहले खबर आई थी कि सरहद पार पाकिस्तान से संदिग्ध गुब्बारे भेजे गए थे। इसके साथ ही एक बार पक्षी भी भेजा गया था। इससे पहले पाकिस्तान की ओर से सफेद और हरे रंग के गुब्बारे पर टैग लगाकर भेजा था। ऐसे में इस गुब्बारे की जांच की जा रही है, कि आखिर इसके साथ जो मशीन लगी थी वो है क्या और कहां से भेजा गया। खुफिया एजेंसी ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे मकसद क्या है।

इसे भी पढ़ें: बागपत थूक जिहाद का आरोपी  शहजाद गिरफ्तार, नरेश चिकन कॉर्नर से वायरल हुई थी Video 

Updated 18:12 IST, September 25th 2024