अपडेटेड 24 April 2025 at 23:48 IST

VIRAL: सात समंदर पार गाने पर दादाजी ने ऐसा किया डांस, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा VIDEO

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक दादाजी 'सात समंदर पार में तेरे पीछे-पीछे आ गई' गाने पर धमाकेदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Viral Dance
Viral Dance | Image: Video Grab

VIRAL VIDEO :  सोशल मीडिया हर रोज कोई ना कोई वीडियो या तस्वीर वायरल हो जाती है, कुछ वीडियो हमें हंसाते हैं तो कुछ रुला जाते हैं। आए दिन कुछ नया हमें सोशल मीडिया पर देखने तो मिलता है। आज हमें ऐसा ही एक वीडियो एक्स पर मिला जब हमने इसे देखा तो हम अपनी हंसी नहीं रोक पाए और दादाजी के हुनर को देखकर चकित रह गए कि कैसे वो इस उम्र में भी ऐसा डांस कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक दादाजी 'सात समंदर पार में तेरे पीछे-पीछे आ गई' गाने पर धमाकेदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं। दादाजी उम्र को मात देकर ऐसे डांस मूव्स कर रहे हैं कि जवान लड़के को भी फेल कर दें। वीडियो में डांस को और भी लोग कर रहे हैं कि लेकिन जैसा डांस दादाजी कर रहे हैं, कोई उनके आस-पास भी नहीं दिखाई दे रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ये वीडियो @RealTofanOjha नाम के यूजर ने 'दादाजी को 7 समुंदर पार जाने से कोई नहीं रोक सकता' कैप्शन के साथ शेयर किया है।

यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स

Advertisement

दादाजी के डांस ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, दादाजी तो अब इंटरनेशनल लेवल पर जलवा बिखेरने निकले हैं — रोक सके कोई तो रोक ले!। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, दादाजी की हिम्मत और साहस को सलाम! 7 समुंदर पार करने का उनका जज्बा अद्वितीय है। उनकी आत्मविश्वास और उत्साह से भरी हुई बातें हंसने पर मजबूर कर देती हैं। एक अन्य ने लिखा, बाबा जी बहुत सुंदर डांस कर रहे हैं ये सात समुंदर पार जरुर पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़ें: बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान, किसानों में हाहाकार, इकोनॉमी होगी तबाह...
 

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 24 April 2025 at 23:47 IST