अपडेटेड 17 June 2025 at 17:40 IST

VIRAL: 'AC छोड़ों, दिमाग लगाओ', जुगाड़ू शख्स ने घर की छत पर ही फिट कर दिया अनोखा कूलर, इंटरनेट पर छाया VIDEO

Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स को घर की छत पर अनोखे तरीके से कूलर फिट करते देखा जा सकता है। शख्स का यह जुगाड़ देख हर कोई हैरान रह गया।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral News: देश के कई हिस्सों में इस वक्त गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। खासतौर पर उत्तर भारत में भीषण गर्मी की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। एसी के बिना लोगों को चैन नहीं पड़ रहा। इस बीच सोशल मीडिया पर गर्मी से बचने के लिए एक शख्स का देसी जुगाड़ खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो गए हैं।

वायरल वीडियो में गर्मी से बचने के लिए शख्स को अनोखा जुगाड़ करता दिख रहा है। उसने पूरे घर को ठंडा करने के लिए घर की छत पर एक अलग तरह का कूलर बना दिया। वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और लोगों के इस पर तरह-तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं।

छत पर बनाया अनोखा कूलर

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @taarik_ansari नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। इसमें देखने मिल रहा है कि शख्स ने घर की छत पर अनोखा कूलर बनाया। पहले तो उसने छत के खुले हिस्से पर एग्जॉस्ट फैन फिट किया। इसके बाद उसके आसपास कूलर की तरह पानी रखने की व्यवस्था भी बनाई। उसने चारों ओर टाइल्स से एक छोटा टैंक बनाया। इतना ही नहीं उसने टैंक के चारों तरफ कूलिंग पैड भी लगा दिए, जिसे पंप की मदद से गीला किया जा सके। शख्स ने इसके बाद अपने जुगाड़ से बनाए अनोखे कूलर को ऊपर से ढक्कन लगाकर बंद कर दिया।

वीडियो को मिले मिलियंस में व्यूज

वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा गया, "अब एसी नहीं जुगाड़ लगाओ।" सोशल मीडिया पर शख्स का अनोखा जुगाड़ जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को अबतक 17 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Advertisement

वहीं, वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कोई इसे पसंद करता और शख्स के जुगाड़ की सराहना करता दिखा। तो कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इसका मजाक बनाया।

वायरल जुगाड़ पर लोगों की अलग-अलग राय

एक यूजर ने लिखा, "बहुत बढ़िया। एसी पर्यावरण के लिए अच्छे नहीं हैं.. अगर हर व्यक्ति वैसे ही जिए जैसे हम 50 साल पहले जीते थे तो इतनी गर्मी और ग्लोबल वार्मिंग नहीं होगी, लेकिन लोग यह नहीं समझते।" दूसरे यूजर ने कहा, "तुम ही लगाओ इतना दिमाग हम तो एसी लगाकर खुश हैं।" तीसरे यूजर ने पूछा, "बारिश का पानी नहीं आएगा क्या इसमें अंदर?" एक और यूजर ने कहा, "पूरा दिन चलेगा तब भी एसी जैसी कूलिंग नहीं देगा।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: Viral: पत्नी संग मंगलसूत्र लेने पहुंचा बुजुर्ग, दी सारी जमा पूंजी, पैसे कम पड़े तो दुकानदार ने जो किया; दिल जीत रहा VIDEO

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 June 2025 at 17:40 IST